Zareen Khan की मां ICU में भर्ती, एक्ट्रेस ने फैंस से की दुआ करने की अपील

जरीन खान अपनी मां की तबीयत को लेकर काफी परेशान हैं. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लोगों से उनकी मां के जल्द ठीक हो जाने के लिए दुआ करने की अपील की है. बीते साल भी जरीन की मां खराब सेहत की वजह से अस्पताल में भर्ती हुई थीं.

Advertisement
जरीन खान जरीन खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST
  • जरीन खान की मां आईसीयू में भर्ती
  • एक्ट्रेस ने की मां के लिए दुआ करने की अपील

एक्ट्रेस जरीन खान की मां एक बार फ‍िर तबीयत ब‍िगड़ने के चलते अस्पताल में एडम‍िट हो गई हैं. जरीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा कर मां के आईसीयू में एडम‍िट होने की जानकारी दी है. इसी के साथ उन्होंने अपनी मां के लिए लोगों से दुआ करने की अपील की है. 

जरीन ने पोस्ट में लिखा- 'मेरी मां की तबीयत फिर खराब हो गई है और वे इस वक्त ICU में एडम‍िट हैं. प्लीज उनके लिए प्रार्थना करें.' जरीन की मां पिछले साल भी अपनी ब‍िगड़ती हालत की वजह से अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं. नौबत यहां तक पहुंच गई क‍ि उन्हें आईसीयू में एडम‍िट करना पड़ा. 

Advertisement

Sunny Leone ने पोर्न फिल्में करने पर कहा- 'नहीं चाहती कोई इस राह पर चले'

बीते साल भी अस्पताल में थीं एडम‍िट 

बीते साल मई में एक्ट्रेस की मां काफी बीमार थीं. वे लगभग डेढ़ महीने तक अस्पताल के चक्कर काटती रही थीं. जरीन ने एक इमोशनल पोस्ट कर बताया था- 'मैं पिछले डेढ़ महीने से अपनी मां की तबीयत को लेकर उलझी हुई थी, क्योंक‍ि वे बीमार हैं और बार-बार अस्पताल आना-जाना पड़ रहा है. अभी वे अस्पताल में एडमिट हैं और मैं आप सभी से उनके जल्द ठीक हो जाने के लिए प्रार्थना करने का अनुरोध कर रही हूं.'

अमिताभ बच्चन की कंपनी ने दिया था Arshad Warsi को इंडस्ट्री में ब्रेक, फिर कैसे मिलना बंद हुआ काम

जरीन खान अपनी मां की तबीयत को लेकर काफी परेशान हैं. उन्हें पिछली बार फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में देखा गया था. डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज इस फ‍िल्म में उन्होंने मानसी दुबे का रोल प्ले किया था. फिल्म चल नहीं पाई थी. इस वक्त वे अपने पर‍िवार की मुश्क‍िल घड़ी में फैमिली के साथ खड़ी हैं. उम्मीद है एक्ट्रेस की मां जल्द ठीक हो जाएंगी.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement