बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार होगा स्पेशल, सलमान खान संग दिखेंगे टाइगर श्रॉफ, मिलेगा बड़ा सरप्राइज

बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार इस बार खास होने वाला है. शो में बागी 4 का प्रमोशन होगा. यूट्यूब से पहले टाइगर श्रॉफ की फिल्म का ट्रेलर देश के नंबर 1 रियलिटी शो पर दिखाया जाएगा. टाइगर श्रॉफ बिग बॉस के सेट पर नजर आएंगे.

Advertisement
सलमान खान के शो में होगा बागी 4 का प्रमोशन (Photo: Instagram @jiohotstarreality) सलमान खान के शो में होगा बागी 4 का प्रमोशन (Photo: Instagram @jiohotstarreality)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

'बिग बॉस 19' का पहला वीकेंड का वार जल्द आने वाला है. शो में पहले हफ्ते में काफी कुछ हो गया है. 4 दिन में बेडरूम से खाने तक को लेकर कई लड़ाइयां हो चुकी हैं. एविक्शन और सीक्रेट रूम का ट्विस्ट भी आ चुका है. वीकेंड का वार में सलमान कंटेस्टेंट्स को कैसा फीडबैक देते हैं, ये देखना मजेदार होगा. इसके अलावा शो के कंटेस्टेंट्स को एक सरप्राइज भी मिलने वाला है. शो में बागी 4 की टीम आएगी.

Advertisement

कंटेस्टेंट्स को क्या मिलेगा सरप्राइज?
फिल्म 'बागी 4' के मेकर्स ने ऑडियंस तक पहुंचने के लिए खास प्लान तैयार किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला अपनी फिल्म बागी 4 का ट्रेलर 31 अगस्त 2025 को डिजिटली रिलीज करेंगे. लेकिन इससे पहले ही अब बिग बॉस 19 में इस फिल्म का ट्रेलर दिखाया जाएगा. इस न्यूज ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. उनमें वीकेंड का वार एपिसोड को देखने की बेताबी बढ़ गई है.

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा नजर आएंगे. यानी ट्रेलर डिजिटली रिलीज होने से पहले 30 अगस्त, शनिवार को सलमान खान की मौजूदगी में शो पर रिलीज किया जाएगा. सलमान और टाइगर को स्क्रीन पर साथ देखना भी बीबी लवर्स के लिए ट्रीट साबित होगी. टाइगर की एक्शन और थ्रिल से भरी मूवी का टीजर लोगों को काफी पसंद आया था. बागी फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. 

Advertisement

19 साल में पहली बार होगा ऐसा
जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस के 19 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि किसी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर शो पर लॉन्च किया जाएगा. बता दें, बागी फिल्म 5 सितंबर को 2025 को रिलीज होगी. इसमें टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का एक्शन से भरा अंदाज देखने को मिलेगा. इसके अलावा नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी 'बागी 4' में सोनम बाजवा और 2021 की मिस यूनिवर्स हरनाज संधू दिखाई देंगी. 

तो आप कितना एक्साइटेड हैं वीकेंड का वार देखने के लिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement