टीवी से पहले ओटीटी पर आएगा बिग बॉस 15, कहीं भी देख पाएंगे अपना फेवरेट शो

ऐसे में शो का नाम बिग बॉस ओटीटी रखा गया है. बिग बॉस ओटीटी के पहले छह सप्‍ताह के कंटेंट का आनंद इसके फैंस कहीं भी और कभी भी उठा सकते हैं. डिजिटली लॉन्‍च होने के कारण दर्शकों को इस शो का भरपूर मजा लेनेऔर इसके साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST
  • टीवी से पहले ओटीटी पर आएगा बिग बॉस 15
  • नया नाम होगा बिग बॉस ओटीटी

सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस लेकर आने वाले हैं. दुनिया का सबसे बड़ा और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस पहली बार डिजिटल होने जा रहा है. बिग बॉस का सीजन 15 समय से पहले रिलीज होने जा रहा है. इस बार बिग बॉस के टेलीविजन प्रीमियर से पहले इसे स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म वूट पर लॉन्‍च किया जाएगा. 

डिजिटल होगा बिग बॉस 15

Advertisement

ऐसे में शो का नाम बिग बॉस ओटीटी रखा गया है. बिग बॉस ओटीटी के पहले छह सप्‍ताह के कंटेंट का आनंद इसके फैंस कहीं भी और कभी भी उठा सकते हैं. डिजिटली लॉन्‍च होने के कारण दर्शकों को इस शो का भरपूर मजा लेने और इसके साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है.

बिग बॉस ओटीटी में कुछ सनसनीखेज कलाकारों, जाने-माने चेहरों और भारतीय मनोरंजन जगत के प्रभावशाली लोगों को देखा जा सकता है. यह शो ढेर सारे ड्रामा, मेलोड्रामा और इमोशन्‍स से भरपूर होगा. इस बार जनता फैक्‍टर द्वारा आम आदमी को बिग बॉस ओटीटी के अनकॉमन पावर्स दिए जा रहे हैं. 

बिग बॉस में क्यों जमीन पर लेट जाते हैं सलमान खान? रोहित शेट्टी जानते हैं जवाब

इन खास पावर के साथ कॉमन कंटेस्टेंट्स को अपनी पसंद के प्रतिभागियों को चुनने, उन्‍हें शो में बनाए रखने, टास्‍क देने और उन्‍हें शो से बाहर निकालने की ताकत मिलेगी. कुल मिलाकर बिग बॉस का यह नया सीजन लोगों द्वारा लोगों के लिए एक अनूठा अनुभव लेकर आएगा. 

Advertisement

बिग बॉस एक वार्षिक मनोरंजक कार्यक्रम है, जिसके लिए हर बीतते साल के साथ दर्शकों का प्‍यार भी लगातार बढ़ता जा रहा है. यह भारतीय मनोरंजन जगत के सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित और चर्चित शोज में से एक है. इस साल अनलिमिटेड ड्रामा के साथ यह और भी बड़ा होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement