जो बाइडेन-पोप फ्रांसिस संग बिग बी का बड़ा कदम, कोरोना वैक्सीन को किया प्रमोट

भारत से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इसका हिस्सा बने. इस सेमिनार का मकसद दुनियाभर के लोगों को कोरोना वैक्सीन पर भरोसा दिलवाना था. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड वैक्सीन को लगवाएं और उन पर वायरस ज्यादा असर ना कर सके.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

कोरोना वायरस से सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग सामना कर रहे हैं. कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के संदर्भ में एक ग्लोबल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कई बड़े देशों के प्रधानमंत्री शामिल हुए. भारत से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इसका हिस्सा बने. इस सेमिनार का मकसद दुनियाभर के लोगों को कोरोना वैक्सीन पर भरोसा दिलवाना था. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड वैक्सीन को लगवाएं और उन पर वायरस ज्यादा असर ना कर सके. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने क्या कहा?

बिग बी ने भारत की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि- मेरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जंग लड़ रहा है. एक ग्लोबल सिटिजन होने के नाते मैं सभी से ये अपील करता हूं कि आप हमारी मदद के लिए आवाज उठाओ. सभी अपनी-अपनी सरकार से गुजारिश करें कि इस मुश्किल वक्त में जरूरतमंदों की सहायता की जाए. हर एक एफर्ट से फर्क पड़ता है. हमें वैक्सीन को वैश्विक स्तर पर सहमति देनी होगी. हमें वैक्सीन को लेकर एक ऐसे मॉडल को बढ़ावा देना होगा जिसमें सारा विश्व एक साथ आकर वैक्सीन लगाने पर स्वीकृति दे ताकि मानव जाति का भविष्य सुरक्षित हो सके. 

 

मीरा राजपूत ने बहनों के साथ शेयर की थ्रोबैक फोटो, हो रही वायरल

Advertisement

ये दिग्गज थे समारोह का हिस्सा

समारोह में अमिताभ बच्चन के अलावा में यूएस के प्रेसिडेंट जो बाइडेन, यूएस की फर्सट लेडी डॉक्टर जिल बाइडेन, फ्रांस के प्रेसिडेंट Emmanuel Macron, कनाडा के प्राइम मिनिस्टर Justin Trudeau और पोप फ्रांसिस शामिल रहे. समारोह का संचालन मशहूर पॉप सिंगर सेलिना गोमेज ने किया. समारोह में जेनिफर लोपेज, फू फाइटर्स, जे बाल्विन और H.E.R ने परफॉर्म भी किया. इसमें हॉलीवुड इंडस्ट्री से बेन एफ्लेक, डेविड लेटरमैन, गेल किंग, जिम्मी किम्मेल, ओलीविया मुन और शॉन पेन शामिल थे.

अभिनव के आरोपों पर भड़कीं श्वेता तिवारी, कहा- उसे सब कुछ बताया, एक पैसे की नहीं करता मदद

कई बॉलीवुड स्टार्स कर रहे मदद

बॉलीवुड के कई सारे स्टार्स कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं और वे फैंस को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. प्रीति जिंटा, सोनू सूद, अनुपम खेर और अंकिता लोखंडे ने पिछले कुछ समय के अंदर कोरोना वैक्सीन लगवाई है. इंडस्ट्री से सोनू सूद के अलावा अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान समेत कई सारे स्टार्स ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement