'भूल चूक माफ' कर रही उम्मीद से बढ़कर कमाई, मंगलवार को किया सोमवार से ज्यादा कलेक्शन

पहले ही दिन ऑडियंस से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलने का फायदा फिल्म को वीकेंड में जमकर हुआ. सॉलिड वीकेंड कलेक्शन के बाद मंडे टेस्ट में भी फिल्म ने दमदार परफॉरमेंस दी और दिखा दिया कि वर्किंग डेज में भी ये दमदार कमाई करने वाली है. अब फिल्म ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ा कमाल किया है.

Advertisement
'भूल चूक माफ' फिल्म में राजकुमार राव 'भूल चूक माफ' फिल्म में राजकुमार राव

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' शुक्रवार को जब थिएटर्स में रिलीज हुई, तब शायद ही किसी को इससे बहुत ज्यादा कमाई की उम्मीद रही होगी. मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह परफॉर्म कर रही है उसने सभी को सरप्राइज कर दिया है. 

पहले दिन टिकट पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स के साथ आई 'भूल चूक माफ' को पहले ही दिन ऑडियंस से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलने लगा. इसका फायदा फिल्म को वीकेंड में जमकर हुआ. सॉलिड वीकेंड कलेक्शन के बाद मंडे टेस्ट में भी फिल्म ने दमदार परफॉरमेंस दी और दिखा दिया कि वर्किंग डेज में भी ये दमदार कमाई करने वाली है. अब फिल्म ने पांचवें दिन बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ा कमाल किया है. 

Advertisement

सोमवार से ज्यादा रही मंगलवार की कमाई
28 करोड़ रुपये से ज्यादा वीकेंड कलेक्शन करने के बाद 'भूल चूक माफ' ने मंडे को भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार की थी. चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 4.60 करोड़ रहा, जो फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन के मुकाबले करीब 35% ही कम था. बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स में सोमवार को, ओपनिंग डे के मुकाबले कलेक्शन आधा या उससे भी कम हो जाता है. 

अब मंगलवार की ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'भूल चूक माफ' ने पांचवें दिन और भी बेहतर कमाई की है. मंगलवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक सरप्राइज जंप लिया और 5 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया. अब 5 दिन में 'भूल चूक माफ' का टोटल नेट कलेक्शन 38 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. 

हिट होने के लिए तैयार 'भूल चूक माफ'
राजकुमार और वामिका की फिल्म की रिलीज से जुड़े विवाद का हल इस बात पर निकला था कि ये थिएटर्स में रिलीज होने के दो हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी. यानी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने के लिए फिल्म के पास सिर्फ दो हफ्ते का वक्त है.

Advertisement

जिस हिसाब से 'भूल चूक माफ' आगे बढ़ रही है, ये पहले हफ्ते में ही 45 करोड़ रुपये कमाने के लिए तैयार लग रही है. फिल्म का रिपोर्टेड बजट 50 करोड़ रुपये है. ये ट्रेंड कहता है कि दूसरे वीकेंड के बाद इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 60-62 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. 

'भूल चूक माफ' ओटीटी रिलीज से पहले थिएटर्स में बिताए अपने दो हफ्तों में लगभग 70 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. पिछले साल 'श्रीकांत', 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'स्त्री 2' जैसी कामयाब फिल्में डिलीवर कर चुके राजकुमार राव के के खाते में 'भूल चूक माफ' एक और हिट फिल्म बनकर दर्ज होने वाली है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement