मराठी फिल्म और टेलीविजन एक्टर तुषार घाडीगांवकर ने आत्महत्या कर ली है. एक्टर का शव पंखे से लटका मिला. उनके अचानक निधन से मराठी एंटरटेनमेंट जगत के साथ ही उनके परिवार, फैंस और दोस्त सदमे में हैं. वहीं उनकी मौत पर मुंबई पुलिस ने भी अपना बयान जारी किया है. हालांकि अभी तक इस बात का पुख्ता खुलासा नहीं हो पाया कि एक्टर ने ये कदम क्यों उठाया.
मराठी एक्टर ने की आत्महत्या
घाडीगांवकर ने मराठी सिनेमा, टेलीविजन और थिएटर में काम किया था. उनकी मौत से मराठी एंटरटेनमेंट जगत सदमे में है. एक्टर अंकुर विट्ठलराव वाधवे ने अपने दोस्त की याद में एक इमोशनल नोट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, 'दोस्त क्यों? किस लिए? चीजें आती हैं और जाती हैं. हमें कोई रास्ता निकालना चाहिए लेकिन आत्महत्या कोई रास्ता नहीं है. तुषार घाडीगांवकर अगर आप हारते हैं तो हम सब हारते हैं.'
मुंबई पुलिस ने जारी किया बयान
मुंबई पुलिस ने बताया कि जब वो इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तो तुषार घाडीगांवकर बेहोश मिले थे. उन्हें तुरंत ही ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान तुषार यशवंत घाडीगांवकर के रूप में हुई.
एक्टर को शराब की लत थी और वह पिछले एक साल से तनाव में थे. शुक्रवार को जब उनके घर में कोई नहीं था तो उन्होंने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. उनके परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है जिन्होंने किसी के खिलाफ कोई शक और शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.
बाहुबली फिल्म में किया था काम
बता दें कि तुषार ने कई हिट फिल्मों में काम किया था जिसमें 'लवंगी मिर्ची', 'मन कस्तूरी रे', 'बाहुबली', 'उनाद', 'जोम्बिवली' जैसी फिल्में शामिल है. इसके अलावा हाल ही में उन्हें सुन मराठी सीरियल सखा माझा पांडुरंगस में देखा गया था. एक्टिंग के अलावा उन्होंने डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमाया था. उन्होंने टीवी शो 'तुजी माजी यारी' को डायरेक्ट किया था. अब उनके अचानक निधन से मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.
aajtak.in