इरफान खान के बेटे बाबिल ने शेयर की परिवार संग तस्वीरें, बोले- मेरी फैमिली अजीब है

बाबिल खान ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'हमारा परिवार एक अजीब परिवार है. सबसे बेकार होता है अपने परफेक्ट पड़ोसियों से अपनी इमेज की तुलना करना. सभी एक अजीब परिवार होते हैं, यही हम इंसानों के बारे में सबसे खूबसूरत बात होती है.'

Advertisement
इरफान खान, बाबिल खान  इरफान खान, बाबिल खान 

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने पिता की याद में अक्सर पुरानी तस्वीरें शेयर करते हैं. अब बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ अनेदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह पिता इरफान खान, मां सुतपा सिकदर और भाई अयान खान के साथ नजर आ रहे हैं. बाबिल ने अपने परिवार को अजीब बताया है.

Advertisement

बाबिल ने परिवार को बताया अजीब

बाबिल खान ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'हमारा परिवार एक अजीब परिवार है. सबसे बेकार होता है अपने परफेक्ट पड़ोसियों से अपनी इमेज की तुलना करना. सभी एक अजीब परिवार होते हैं, यही हम इंसानों के बारे में सबसे खूबसूरत बात होती है. किसी चीज के बारे में ना पता होने पर भी उसे करने का हमारा निर्विवाद डर और फिर भी उस डर को नकारने की आदत. थेस्पिस पिता- जो इस संसार से संबंध ही नहीं रखना चाहते थे, एक परफेक्टनिस्ट लेखिका/योद्धा मां जो उसी जूनून के साथ लड़ती है जिसके साथ वह प्यार करती है. एक समझदार भाई को इकोनॉमिक्स से म्यूजिक तक में एक जैसे पैटर्न समझ लेता है, और मैं एक बच्चा जो बच्चों की एनिमेशन फिल्में देखकर रोना पसंद करता हूं.'

Advertisement

करीना से किश्वर मर्चेंट तक, 40 के पार मां बन इन सेलेब्स ने तोड़ा स्टीरियोटाइप

बाबिल ने आगे लिखा, ‘इस भाग दौड में मैं कभी खुद को खोया हुआ महसूस करता हूं, शक में डूबा, सोफे पर किसी चीज के टुकड़े जैसा महसूस करता हूं. एक पल ठहरता हूं और चारों ओर ध्यान देता हूं. जानते हो, हमारा परिवार एक गिलास पानी भी बिना गिराए नहीं भर सकता. लेकिन कभी-कभी हमें बैकअप की जरूरत होती है और जिनसे आप प्यार करते हैं उनसे मदद मांगने में कोई शर्म नहीं होती, उनके प्यार को समझो. हालांकि सबसे खास बात ये है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं, यह उन्हें बताएं.'

अनुष्का की फिल्म से करेंगे डेब्यू

बता दें कि बाबिल खान पिता इरफान को खूब मिस करते हैं. समय के साथ उनकी फैन फॉलोइंग में भी इजाफा हुआ है. बाबिल खान जल्द ही फिल्म कला में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ बुलबुल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी होंगी. फिल्म का निर्माण अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हो रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement