बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए नए साल में डबल खुशियां मनाने का समय है. पहली खुशी तो साल 2022 के आगमन की है वहीं दूसरी खुशी उनके बेटे के जन्मदिन की है. इस मौके पर ताहिरा कश्यप ने सोशल मीडिया के जरिए बेटे विराजवीर को विश किया है. उन्होंने विराजवीर संग कुछ फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए हैं. फैंस भी आयुष्मान के बेटे को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
इंग्लिश सॉन्ग गाते विराजवीर
ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं. पहली फोटो में विराजवीर समंदर किनारे नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में वे अपनी मां संग मैचिंग कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहे हैं. वहीं ताहिरा ने बेटे का दो वीडियो भी शेयर किया है. दोनों वीडियो में वे अपना सिंगिंग टैलेंट फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. वे गिटार भी बजाते हुए जा रहे हैं. वे इंग्लिश सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं.
पोस्ट शेयर करते हुए ताहिरा ने कैप्शन में लिखा कि- मेरा प्यारा म्यूजिशियन ❤️, बहुत कुछ ऐसा है जो तुम्हें अभी सीखना है और बहुत कुछ ऐसा है जो तुमसे सीखा जा सकता है. हैपी बर्थडे मेरे प्यारे. 💕 सेलेब्स भी इसपर कमेंट कर रहे हैं. ईशा गुप्ता, करणवीर बोहरा, रुचिका कपूर, नेहा धूपिया, मुक्ति मोहन, दिव्या दत्ता, नकुल मेहता और चाचू अपारशक्ति खुराना ने भी लिटिल बॉय को बर्थडे विश किया है.
टीवी के 'महादेव' Mohit Raina ने की सीक्रेट वेडिंग, न्यू ईयर पर फैंस को किया सरप्राइज
आयुष्मान ने यूं किया बेटे को विश
पापा आयुष्मान ने भी बेटे की फोटोज शेयर की हैं और उन्हें विश किया है. आयुष्मान ने लिखा कि- मेरे फुटबॉल लवर, गूफबॉल लवर, लेनन लवर और गिटार स्ट्रमर को जन्मदिन की बधाई. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. मूवी में वे वाणी कपूर के अपोजिट नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है.
aajtak.in