Money Heist के प्रोफेसर बने दिखे Ayushmann Khurrana, Bella Ciao को दिया देसी ट्विस्ट, देखें वीडियो

वीडियो में आयुष्मान खुराना मनी हाइस्ट के नए सीजन को लेकर गाना गा रहे हैं. वह शो के किरदार प्रोफेसर के लुक में नजर आते हैं. शर्टलेस होकर गाना गाते हैं. फिर चोर का भेष धारण कर पैसे उड़ाते हैं. मनी हाइस्ट का सीजन 5 पार्ट 2 जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है.

Advertisement
आयुष्मान खुराना आयुष्मान खुराना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST
  • आयुष्मान बने मनी हाइस्ट के प्रोफेसर
  • Bella Ciao को दिया देसी ट्विस्ट
  • दिसंबर में आएगा शो का नया सीजन

आयुष्मान खुराना नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज Money Heist के प्रोफेसर बन गए हैं. अपने नए वीडियो में आयुष्मान ने खुद को मनी हाइस्ट का सबसे बड़ा फैन बता दिया है. साथ ही उन्होंने इस सीरीज के गाने Bella Ciao को देसी ट्विस्ट भी दिया है. 

मनी हाइस्ट का नया सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है. इस स्पेनिश शो को विदेशों के साथ-साथ भारतीय दर्शक भी पसंद करते हैं. ऐसे में आयुष्मान खुराना को शो के प्रमोशन के लिए चुना गया है. बॉलीवुड एक्टर आयुषमान खुराना, खुद भी मनी हाइस्ट के फैन हैं. ऐसे में उन्होंने सीरीज के नए सीजन को लेकर एक वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

इस वीडियो में आयुष्मान खुराना मनी हाइस्ट के नए सीजन को लेकर गाना गा रहे हैं. वह शो के किरदार प्रोफेसर के लुक में नजर आते हैं. शर्टलेस होकर गाना गाते हैं. फिर चोर का भेष धारण कर पैसे उड़ाते हैं. मनी हाइस्ट का सीजन 5 पार्ट 2 जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है.

कौन है वो डिजाइनर Virgil Abloh, जिसकी मौत पर दुखी दुनिया भर के सेलेब्स, प्र‍ियंका-सोनम ने किया पोस्ट

शो के बड़े फैंस है आयुष्मान

आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में इस शो को लेकर अपना प्यार जाहिर किया था. उन्होंने कहा, 'समझ के साथ मैं मनी हाइस्ट का फैन बना हूं. मुझे लगता है कि इस शो ने पॉप कल्चर में अपना सही स्थान पाया है. इस प्रोजेक्ट में काम करना मेरे लिए स्पेशल था, क्योंकि मैं शो और इसके किरदार प्रोफेसर को काफी पसंद करता हूं. मैं इस शो के आखिरी सीजन के लिए उत्साहित हूं. लेकिन साथ ही मुझे दुख भी है कि ये शो खत्म हो रहा है.'

Advertisement

आयुष्मान खुराना ने Vicky Kaushal-Katrina Kaif के रिश्ते को किया कंफर्म! देखें VIDEO

इस साल की शुरुआत में मनी हाइस्ट का सीजन 5 पार्ट 1 रिलीज हुआ था. तब अनिल कपूर, राधिका आप्टे, राणा दग्गुबाती और श्रुति हासन ने इसके प्रमोशनल वीडियो में काम किया था. अनन्या पांडे ने शो को देखने के बाद शो के रेड ट्रैकसूट और मास्क वाले अवतार को धारण किया था. मनी हाइस्ट का सीजन 5 पार्ट 2, नेटफ्लिक्स पर 3 दिसंबर को आएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement