बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के पास इस समय कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इस वक्त वो संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' और नितेश तिवारी की 'रामायण' में बिजी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही फिल्में 2026 में रिलीज होंगी. कुछ दिनों पहले फिल्म 'धूम-4' पर भी बड़ा अपडेट आया था. इसी कड़ी में अब रणबीर कपूर के एक प्रोजेक्ट को बड़ा झटका लगा है.
बता दें कि रणबीर कपूर की 'धूम-4' को अयान मुखर्जी ही बनाने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अयान 'वॉर-2' खत्म करने के बाद 'ब्रह्मास्त्र 2' का प्री-प्रोडक्शन शुरू करने वाले थे. लेकिन अब नई रिपोर्ट को मानें तो अयान मुखर्जी ने 'ब्रह्मास्त्र 2' को होल्ड पर डाल दिया है.
होल्ड पर गई ब्रह्मास्त्र 2
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अयान इस समय 'धूम-4' पर फोकस कर रहे हैं. दरअसल 'ब्रह्मास्त्र 2' को फाइनेंशियल दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि फिल्म को होल्ड पर कर दिया गया है. वहीं इस फिल्म की Trilogy के राइट्स धर्मा प्रोडक्शंस के पास हैं और इस समय मार्केट के हालात तो देखते हुए मेकर्स इतना बजट अलॉट करने के लिए तैयार नहीं हैं. हालांकि रणबीर और अयान 2027 को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'ब्रह्मास्त्र' पर काम शुरू कर सकते हैं.
रणबीर कपूर का बिजी शेड्यूल
रणबीर कपूर इस समय संजय लीला भंसाली के साथ 'लव एंड वॉर' की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद वो 'रामायण 2' पर काम करेंगे. इन दोनों प्रोजेक्ट्स को खत्म करने के बाद, रणबीर 2026 की गर्मियों से 'धूम 4' की शूटिंग शुरू करेंगे. इस फिल्म को 2027 में रिलीज करने की प्लानिंग है, और कोशिश होगी कि इसकी शूटिंग 2026 के अंत तक पूरी कर ली जाए.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर, जो फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं, बाइक पर होने वाले इस नए 'हाईस्ट' (चोरी मिशन) को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस नई धूम फिल्म को इंटरनेशनल एक्शन स्टैंडर्ड्स को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है. फिल्म का लुक, विजुअल स्टाइल और कहानी कहने का तरीका YRF के मौजूदा स्पाई यूनिवर्स से बिल्कुल अलग होगा.''
aajtak.in