ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिलने के बाद क्या फिल्ममेकिंग करियर बनाने US जाएंगे Aryan Khan? ऐसी है चर्चा

आर्यन खान यूएस ट्रैवल कर सकते हैं. स्टार किड के करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, "अब क्योंकि आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिल चुकी है, वह लीगल तौर पर इंटरनेशनल ट्रैवल कर सकते हैं. वह अपने प्लान के मुताबिक, फिल्ममेकिंग में करियर बनाने का सोच सकते हैं और पढ़ाई के लिए विदेश भी जा सकते हैं."

Advertisement
आर्यन खान आर्यन खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • आर्यन खान करेंगे यूएस ट्रैवल
  • फिल्ममेकिंग में है दिलचस्पी
  • शुरू करने वाले हैं शो का निर्देशन

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिल चुकी है. साल 2021 में आर्यन खान 26 दिन के लिए गिरफ्तार हुए थे और वह जेल में रहे थे. हालांकि, बाद में आर्यन खान को जमानत मिल गई थी. उस दिन 'मन्नत' में जोरों-शोरों से जश्न मनाया गया था. गिरफ्तारी के कई महीनों बाद अब आर्यन खान को इस केस में क्लीनचिट मिल चुकी है. 27 मई को आर्यन कान के छोटे भाई अबराम खान का भी बर्थडे होता है. 'मन्नत' में आज के दिन डबल सेलिब्रेशन होने वाला है. अब क्योंकि आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिल चुकी है तो क्या वह यूएस फिल्ममेकिंग करियर बनाने के लिए जाएंगे? 

Advertisement

यूएस ट्रैवल करेंगे आर्यन
आर्यन खान यूएस ट्रैवल कर सकते हैं. स्टार किड के करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया, "अब क्योंकि आर्यन खान को ड्रग्स केस में क्लीनचिट मिल चुकी है, वह लीगल तौर पर इंटरनेशनल ट्रैवल कर सकते हैं. वह अपने प्लान के मुताबिक, फिल्ममेकिंग में करियर बनाने का सोच सकते हैं और पढ़ाई के लिए विदेश भी जा सकते हैं. एक्टर ने अमेजन प्राइम वीडियो पर एक शो के लिए पिच किया है. वह स्क्रिप्ट राइटिंग में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं."

Aryan Khan को फंसाकर रचा करोड़ों की वसूली का चक्रव्यूह? NCB ने किया साजिश को नाकाम

इससे पहले खबरें थीं कि आर्यन खान ने अमेजन प्राइम वीडियो संग बातचीत में एक शो पिच किया है, जिसका वह निर्देशन भी संभालने में दिलचस्पी रखते हैं. इस प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए पिंकविला को सूत्र ने कहा, "इस प्रोजेक्ट की स्क्रिप्टिंग के साथ आर्यन खान इसे डायरेक्ट भी करेंगे. शुक्रवार और शनिवार को जो टेस्ट शूट होने वाला है, उसकी आर्यन पूरी तरह से जिम्मेदारी लेंगे."

Advertisement

आर्यन खान को मिली रिहाई की खबर, सुनकर मुस्कुराए, फिर जेल अध‍िकारियों से कहा ये

सूत्र ने आगे कहा कि क्रू और उनकी तैयारी की अगर बात करें तो आर्यन खान सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं. प्रोजेक्ट को गहराई से समझना चाहते हैं. इसके बाद जाकर वह शूटिंग शुरू करने का सोचेंगे. आर्यन खान अपने प्रोजेक्ट को लेकर काफी पैशनेट हैं. हालांकि, अभी तक इस शो का नाम नहीं रिवील किया गया है, लेकिन आर्यन खान ने इस शो के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू कर दिया है. जल्द ही शूटिंग के लिए डेट्स फाइनल होंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement