Malaika Arora को मिस कर रहे Arjun Kapoor, शेयर की पैरिस वेकेशन की थ्रोबैक फोटो

फिलहाल अर्जुन यूके में हैं, जहां वे अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन दूर जाकर उन्हें मलाइका की और भी ज्यादा याद आ रही है. इसलिए शायद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर पेरिस टूर की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी फोटोज में कई यूजर्स का ध्यान उनके ब्लू फ्रेम वाले चश्मे पर गया जिसे दोनों ने पहना है. 

Advertisement
अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड की सबसे फेमस जोड़ी में से एक हैं. दोनों अक्सर ही कपल्स गोल सेट करते दिखाई देते हैं. कुछ समय पहले अर्जुन अपने बर्थडे पर मलाइका के साथ पेरिस छुट्टियां मनाने गए थे. जहां से उन्होंने कई फोटोज शेयर की थी. इन फोटोज पर फैन्स ने खूब प्यार बरसाया था. 

फिलहाल अर्जुन यूके में हैं, जहां वे अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन दूर जाकर उन्हें मलाइका की और भी ज्यादा याद आ रही है. इसलिए शायद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर पेरिस टूर की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी फोटोज में कई यूजर्स का ध्यान उनके ब्लू फ्रेम वाले चश्मे पर गया जिसे दोनों ने पहना है. 

Advertisement

अर्जुन ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

अर्जुन ने दो फोटो पोस्ट की हैं. एक में वो खुद हैं वहीं दूसरी में मलाइका इन्हीं शेड्स को पहने दिख रही हैं. अर्जुन ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया, ‘कौन ज्यादा अच्छा लग रहा है? मेरे जवाब के लिए राइट स्वाइप करें. #throwbackmemories #paris.’ फैंस ने भी उसी ओर ध्यान दिया जहां अर्जुन सबकी नजर पहुंचाना चाहते थे. अर्जुन के इस पोस्ट पर मलाइका ने जवाब दिया, 'हम्म, मैं.' 

फैंस का रिएक्शन

मलाइका के साथ फैंस के भी कमेंट का तांता लग गया. अर्जुन ने कैप्शन भी ऐसा डाला था जिससे हर कोई कमेंट कर जवाब देने से खुद को रोक नहीं पाया. अर्जुन के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आजकल बराबरी फैशन में है वैसे भी. वहीं दूसरे ने बड़े लोग बताते हुए लिखा, ‘बड़े लोग, बड़ी बातें.‘ कई लोगों ने उनके सनग्लासेस के ब्रांड को नोटिस किया और जमकर तारीफें की. यूजर्स ने कपल सबसे बेस्ट बताया. वहीं सनग्लासेज की तारीफ की. कई लोगों मे मलाइका को बेस्ट कहा तो किसी ने अर्जुन को बेहतर बताया. 

Advertisement

सनग्लास की कीमत

फोटो में दोनों नाश्ते के लिए टेबल पर बैठे हुए हैं. अर्जुन ने ब्लैक टीशर्ट पहनी हुई है और फोटो में सनग्लासेज के साथ अपना टैटू फ्लॉन्ट कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी फोटो मलाइका की है, जिसमें उन्होंने ब्रालेट टॉप के ऊपर स्ट्रिप्ड शर्ट और चेन पहनी है. मलाइका हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही हैं. दोनों ने जिस सनग्लास का शोऑफ किया है उसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे. उन्होंने Burberry के सनग्लासेस पहने हुए हैं. ऑनलाइन इसकी कीमत 15,992 रुपये है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement