मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की जोड़ी को देख कर बस दो शब्द याद आते हैं बेपरवाह-बेफिक्र. मलाइका-अर्जुन ने दुनिया की परवाह किये बिना खुलेआम अपने प्यार का इजहार किया. इजहार-ए-इश्क के बाद दोनों को अकसर साथ में हैंगआउट करते भी देखा जाता है. यही नहीं, मलाइका और अर्जुन सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे पर नजर बनाये रखते हैं. इसलिये तो दोनों एक-दूसरे की पोस्ट को लाइक और कमेंट किया करते हैं.
अर्जुन की पोस्ट पर मलाइका का रिएक्शन
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक BTS वीडियो शेयर किया है, जो अब तक कई लोगों द्वारा देखा और शेयर किया जा चुका है. ब्लैक एंड व्हाइट लुक में अर्जुन कपूर काफी हैंडसम दिख रहे हैं. ऊपर से एक्टर की हंसी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिये हैं. अर्जुन का वीडियो देख कर मलाइका का दिल मेल्ट होना ही था. हुआ भी वैसा ही.
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं साउथ एक्ट्रेस Hamsa Nandini, Bald लुक में शेयर किया स्ट्रांग मैसेज
अर्जुन कपूर का 'बिहाइंड द हुडी' वीडियो देख कर मलाइका अरोड़ा उस पर कमेंट किए बिना नहीं रह पाईं. मलाइका ने कमेंट करते हुए वीडियो पर हार्ट इमोजी पोस्ट की है. कमेंट के साथ ही उन्होंने एक बार फिर अर्जुन के लिये अपना प्यार जगजाहिर कर दिया. वैसे अर्जुन कपूर का नया लुक देख कर सिर्फ मलाइका ही नहीं, बल्कि कई लोग दिल हार बैठे हैं. इसलिये उनकी इतनी तारीफ भी हो रही है.
येलो साड़ी में Shweta Tiwari का फोटोशूट, किलर लुक के कायल हुए फैंस
2019 में रिश्ता किया था ऑफिशियल
अर्जुन कपूर और मलाइका के रिश्ते को लेकर खबरें बहुत पहले से खबरें आने लगीं थीं, लेकिन कंफर्म कुछ भी नहीं था. 2019 में सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अर्जुन-मलाइका ने अपना रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया. कुछ वक्त पहले ही दोनों मालदीव वेकेशन पर भी गये थे. अर्जुन-मलाइका की मालदीव वेकेशन की तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी थी.
चलो अब जब मलाइका और अर्जुन साथ में खुश हैं, तो भला हमें क्या दिक्कत हो सकती है. जोड़ी को नजर न लगे!
aajtak.in