नहीं ठंडा हुआ Arjun Kapoor का गुस्सा! Malaika Arora की फेक प्रेग्नेंसी न्यूज पर फिर भड़के, बोले- कर्मों का फल मिलेगा

गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी को लेकर उड़ी झूठी खबर को लेकर अर्जुन का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है. अर्जुन कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर cryptic पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने फिर से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मा पर बात की है. अर्जुन ने लिखा- हर किसी को अपने कर्मों का हिसाब मिलता है.

Advertisement
मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बी-टाउन के ट्रेंडिंग कपल हैं. उनकी शादी, लव लाइफ से जुड़ी खबरें तो अक्सर सुनने को मिलती हैं. मगर मीडिया में जब मलाइका अरोड़ा के प्रेग्नेंट होने की झूठी खबरें आईं तो अर्जुन कपूर का पारा हाई हो गया. अर्जुन ने बुधवार को फेक न्यूज फैलाने वालों को जमकर लताड़ा. पर लगता है अर्जुन का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है. 

Advertisement

अर्जुन का क्रिप्टिक पोस्ट
अर्जुन ने इंस्टा स्टोरी पर cryptic पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने फिर से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मा पर बात की है. पोस्ट में अर्जुन कपूर ने लिखा- हर किसी को अपने कर्मों का हिसाब मिलता है. आप अपनी पूरी जिंदगी लोगों से पंगा नहीं ले सकते हो. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हो. जैसा जाएगा वैसा ही आएगा. ऐसे ही चीजें चलती हैं. जल्दी या देर से ही सही, ब्रह्मांड आपको आपके कर्मों का फल देगा, जिसके आप हकदार हो.

अर्जुन कपूर की इस पोस्ट से साफ मालूम चलता है कि अपनी लेडीलव को लेकर फैली गलत खबर से वे अभी भी आहत हैं. इसके पीछे जो भी शख्स  है वो उसके बारे में जानना तक नहीं चाहते क्योंकि उन्हें मालूम है कर्मों का हिसाब होकर ही रहता है.

Advertisement
अर्जुन कपूर का पोस्ट

अर्जुन कपूर तो गुस्सा हैं ही, मलाइका अरोड़ा भी उन्हें लेकर उड़ी फेक खबर से परेशान हैं. मलाइका ने प्रेग्नेंसी की फेक न्यूज पर रिएक्ट करते हुए इसे घिनौना बताया है. 

अर्जुन ने फेक न्यूज के खिलाफ क्या लिखा था?
अर्जुन कपूर ने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा था- ये अब तक की सबसे गिरी हुई चीज है और आपने इसे बहुत कैजुअली किया है.इस तरह की बेकार की खबरों को लिखना बहुत इंसेंसिटिव और पूरी तरह से अनएथिकल है. इस तरह की खबरें लगातार लिखी जा रही हैं. हम इन खबरों को कई बार इग्नोर कर देते हैं, लेकिन फिर ये मीडिया में फैल जाती हैं और सच बन जाती हैं. ये सही नहीं है. हमारी पर्सनल लाइफ से खेलने की हिम्मत मत करना. 

अर्जुन-मलाइका को लेकर क्या फेक न्यूज उड़ी थी?
कहा गया था कि मलाइका अरोड़ा मां बनने वाली हैं. अर्जुन और मलाइका का पहला बच्चा दुनिया में आने वाला है. चर्चा थी अक्टूबर में मलाइका-अर्जुन जब लंदन गए थे, इस दौरान कपल ने करीबियों के साथ इस गुडन्यूज को शेयर किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement