भूषण कुमार की फिल्म ‘द लेडी किलर’ में नजर आयेंगे अर्जुन कपूर, शेयर किया पोस्टर

अर्जुन कपूर का कहना है कि यह फिल्म रोमांच, रोमांस, इमोशन और सस्पेंस से भरपूर है. अर्जुन कपूर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में अभिनेता की तस्वीर के साथ लिखा है- “अविश्वास के चलते सांप अपनी पूंछ काट लेता है.”

Advertisement
अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST
  • अर्जुन कपूर के नए प्रोजेक्ट का पोस्टर रिलीज
  • फिल्म को लेकर उत्साहित नजर आ रहे अर्जुन

भूषण कुमार की अपकमिंग रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘द लेडी किलर’ में अर्जुन कपूर अभिनय करते नजर आएंगे. अजय बहल इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. यह फिल्म छोटे से शहर के प्लेबॉय के रोमांस से लेकर टकराव तक की कहानी है. इस फिल्म को गुलशन कुमार और T सीरीज, कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट  के सहयोग से बनाया जा रहा है.

Advertisement

अर्जुन कपूर का कहना है कि यह फिल्म रोमांच, रोमांस, इमोशन और सस्पेंस से भरपूर है. अर्जुन कपूर ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया. पोस्टर में अभिनेता की तस्वीर के साथ लिखा है- “अविश्वास के चलते सांप अपनी पूंछ काट लेता है.” अर्जुन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि- “इसमें थ्रिल है, रोमांस है, इमोशन है, सस्पेंस है. आपके लिए पेश है ‘द लेडी किलर’ एक रोमांचक प्रेम कहानी और मेरी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म.

 

अर्जुन-अजय की शॉट हिट है

T-सीरीज के डायरेक्टर और चेयरमैन भूषण कुमार ने कहा कि- हम अपने दर्शकों के लिए द लेडी किलर लेकर आने के लिए रोमांचित हैं. अर्जुन कपूर और अजय बहल की जोड़ी निश्चित रूप से सॉर्ट हिट है. निर्देशन में अजय की दृष्टि के साथ अर्जुन की शैली और व्यक्तित्व फिल्म को सही वाइब देगा जिसे हम हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. अर्जुन और अजय बहल के साथ इस सस्पेंस ड्रामा के शूटिंग के शुरू होने का हम इंतजार कर रहे है.

Advertisement

और इंतजार नहीं कर सकते अर्जुन

द लेडी किलर पर टिप्पणी करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा कि. “ जब द लेडी किलर की स्क्रिप्ट मेरे पास आई तो दंग रह गया था. जब मैं इसे पढ़ना शुरू किया तो मैं इसे नीचे रख ही नहीं पाया. मैं अपने अमेजिंग निर्माता भूषण सर, शैलेश सर और निश्चित रूप से मेरे निर्देशक अजय बहल के साथ इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं. मैं अपने रोल की तैयारी के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. यह मेरी अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार होगा लेकिन फिर भी मैं उत्साहित हूं.

'Bigg Boss 15 की हीरोइन हैं तेजस्वी प्रकाश', Ex कंटेस्टेंट देवोलीना ने की तारीफ

निर्माता शैलेश आर सिंह ने कहा कि, “द लेडी किलर एक अनूठी कहानी है और अर्जुन कपूर के साथ यह मेरी पहली फिल्म है. भूषण जी के साथ इस सुपरहिट थ्रिलर कोलैबोरेशन के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं. मैं अपने विजन को बड़े पर्दे पर अनुवाद होते देखने के लिए बेसब्र हूं. बता दें कि द लेडी किलर का निर्माण भूषण कुमार ,कृष्ण कुमार और शैलेश आर सिंह ने किया है.जिसमें अर्जुन कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement