फिल्ममेकर ने जब रोनित रॉय को मारी लात, 'लगान' के दौरान आमिर के कारण हुआ था पंगा, सुनाया किस्सा

फिल्ममेकर अपूर्वा लाखिया ने उस टाइम का जिक्र किया जब वो आमिर खान को लगान की शूटिंग के दौरान छोड़कर चले गए थे. उनका कहना है कि फिल्म की पूरी टीम उनके इस कदम से चौंक गई थी. उन्होंने इस दौरान कुछ कड़े फैसले भी लिए.

Advertisement
अपूर्वा लाखिया, आमिर खान फिल्म लगान अपूर्वा लाखिया, आमिर खान फिल्म लगान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

आमिर खान की 'लगान' बॉलीवुड इंडस्ट्री की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है. इसकी कहानी और रोमांच हर किसी को पसंद आया था. आमिर ने पहली बार प्रोड्यूसर की कुर्सी भी संभाली थी. मगर इस फिल्म की मेकिंग के किस्से काफी मशहूर रहे. फिल्ममेकर अपूर्व लाखिया के काम करने का तरीका उस वक्त के मुताबिक काफी अलग था जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. अपूर्व एक वक्त आमिर खान को छोड़कर भी निकल गए थे.

Advertisement

जब आमिर खान के असिस्टेंट बने अपूर्वा लाखिया

अपूर्व लाखिया ने 'लगान' की शूटिंग का वक्त याद किया जब वो पहली बार अमेरिका से इंडिया सिर्फ आमिर की फिल्म के लिए आए थे. सुपरस्टार चाहते थे कि अपूर्व फिल्म के सेट पर हॉलीवुड स्टाइल तौर-तरीकों को लेकर आए. अपूर्व बताते हैं कि उन्होंने कास्ट के लिए एक बस का इंतजाम किया जो सभी को सेट की तरफ एकसाथ लेकर जाती थी.

साइरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में अपूर्व ने कहा, 'आमिर ने मुझसे कहा कि अपूर्वा मैं चाहता हूं कि आप बतौर असिस्टेंट लगान का पूरा काम संभालें. मैंने जब उनसे पूछा कि क्या वो चाहते हैं कि मैं आकर सेट पर सबकुछ बदल लूं? तब उन्होंने कहा कि हां. तभी मैंने आमिर से कहा कि आपको मुझपर भरोसा रखना होगा और मेरी बात सुननी होगी. सबसे पहले मैंने कहा कि एक बस में सभी जाएंगे, कोई गाड़ी नहीं होगी. सभी मेरे समय अनुसार आएंगे, उनकी घड़ियां काम नहीं करेंगी.'

Advertisement

आमिर हुए थे लेट, बस लेकर निकले अपूर्व

अपूर्व ने आगे कहा कि वो इस सिस्टेम को काफी सीरियस होकर चलाने की कोशिश कर रहे थे जिसमें आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता ने पूरा साथ दिया था. फिल्ममेकर ने बताया कि वो बस को टाइम पर होटल से निकाल लेते थे और किसी का भी पांच मिनट से ज्यादा इंतजार नहीं करते थे. अपूर्व ने कहा, 'मैंने सभी से कहा कि आपकी घड़ियां किसी काम नहीं आएंगी. सिर्फ मेरी और लिफ्ट के पास लगी घड़ी का समय माना जाएगा.'

'जो भी बस में लेट पहुंचेगा, हम उसे छोड़कर चले जाएंगे. बस 5 मिनट से ज्यादा नहीं रुकेगी. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करना चाह रहा हूं. भगवान का शुक्र है आमिर तीसरे दिन लेट हुए और मुझे एक उदाहरण सेट करने का मौका मिला. मैंने आमिर का 4.55 मिनट इंतजार किया मगर वो नहीं आए. रोनित रॉय जो उस वक्त आमिर की सिक्योरिटी का ध्यान रख रहे थे, उन्होंने बस चलने से मना कर दिया. इस दौरान पूरी कास्ट मेरी तरफ देख रही थी ये सोचकर कि मैं अमेरिका से आया हूं, आगे क्या करूंगा.'

क्या आमिर हुए अपूर्व से गुस्सा?

अपूर्व लाखिया का कहना है कि रोनित रॉय उन्हें आमिर के बिना बस लेकर जाने नहीं दे रहे थे. तंग आकर अपूर्व ने रोनित रॉय को लात मारी और बस से बाहर फेंक दिया. इस दौरान आमिर की पत्नी रीना दत्ता बस के ड्राइवर को बस चलाने के लिए कह रही थीं. अपूर्व ने बताया, 'मैंने बस वाले की गर्दन पकड़ी और उसे बस चलाने के लिए कहा. हम लोग होटल से आमिर के बिना भाग गए. पूरी फिल्म की क्रू और कास्ट मुझे देखती रह गई. एक्टर यशपाल शर्मा ने मुझे कहा कि कल तुम मुंबई भेज दिए जाओगे.'

Advertisement

'मैंने कहा कि ठीक है, कोई बात नहीं. लोग मुझे इसके लिए याद तो रखेंगे. इस बीच हम सेट पर पहुंचे. आमिर वहां करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंचे क्योंकि वहां कोई गाड़ी या बस नहीं थी जिससे वो टाइम पर पहुंच पाएं. हालांकि आमिर मुझसे गुस्सा नहीं थे. ये मेरे काम की सराहना करने का उनका तरीका था.'

बता दें, अपूर्व लाखिया वही फिल्ममेकर हैं जिन्हें माना जा रहा है कि वो अब सलमान खान की अगली फिल्म डायरेक्ट करेंगे. हालांकि उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड उतना खास नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि क्या वो सलमान के साथ मिलकर बॉलीवुड में एक दमदार वापसी कर पाएंगे या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement