बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह नए ट्रेंड्स को फॉलो करती हैं और कई फनी पोस्ट भी शेयर करती हैं. अब अनुष्का ने हाल ही में वायरल हुए 'जाने मेरी जानेमन, बसपन का प्यार' गाने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. अपने फनी पोस्ट के जरिए अनुष्का शर्मा ने बताया है कि वह 'बसपन का प्यार' गाने को अपने दिमाग से बाहर नहीं निकाल पा रही हैं.
अनुष्का को पसंद आया बचपन का प्यार
अनुष्का शर्मा के दिमाग में सहदेव दिर्दो नाम के लड़के की आवाज गूंज रही है. सहदेव दिर्दो वह बच्चन है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी दिनों से वायरल हो रहा है. सहदेव ने 'मेरे बसपन का प्यार' गाना इस तरह से गाया है कि सोशल मीडिया उनपर फिदा हो गया. यह गाना अनुष्का शर्मा को रात को सोने नहीं दे रहा है.
अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मजेदार मीम को शेयर किया है. इसमें एक व्यक्ति सोने की कोशिश रहा है, लेकिन उसके दिमाग में सहदेव का गाया हुआ गाना चल रहा है. अनुष्का शर्मा ने इसे शेयर करते हुए हंसने वाली इमोजी शेयर की है.
नहीं है फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक, छोटे शहर से आकर बड़े पर्दे पर छाईं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज
वायरल हो रहा सहदेव का वीडियो
बता दें कि सहदेव दिर्दो के स्कूल टीचर ने 2019 में यह वीडियो रिकॉर्ड किया था. इसमें सहदेव बसपन का प्यार गाना गाते नजर आ रहे हैं. सहदेव कैमरे की ओर देखकर यह गाना स्कूली टोन में गाते नजर आ रहे हैं. इसके चलते आसपास के लोग हंसने लगते हैं. हाल ही में यह वीडियो वायरल हो गया है. रैपर बादशाह ने इस गाने का रीमिक्स वर्जन भी शेयर किया था.
अनुष्का शर्मा की बात करें तो वह पति विराट कोहली संग यूके में समय बिता रही हैं. दोनों बेटी वामिका के साथ समय एन्जॉय कर रहे हैं. अनुष्का ने कुछ दिनों पहले अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें अथिया शेट्टी ने खींचा था. अनुष्का और अथिया, यूके में बॉन्डिंग करने में लगी हैं.
और पढ़ें
aajtak.in