Anushka Sharma की बेटी का पहला क्रिसमस, साउथ अफ्रीका में 'विरुष्का' का सेलिब्रेशन

26 दिसंबर को पहला टेस्ट खेला जाना है. इससे ठीक एक दिन पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साथ में क्रिसमस मना रहे हैं. क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज भी अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Advertisement
अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • साउथ अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली
  • अनुष्का शर्मा का क्रिसमस सेलिब्रेशन

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस समय फिल्मों से दूर अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं. एक्ट्रेस हसबेंड विराट कोहली के साथ साउथ अफ्रिका टूर पर गई हुई हैं. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और ODI खेलेगी. 26 दिसंबर को पहला टेस्ट खेला जाना है. इससे ठीक एक दिन पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साथ में क्रिसमस मना रहे हैं. क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज भी अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Advertisement

अनुष्का शर्मा का क्रिसमस सेलिब्रेशन

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में वे विराट कोहली संग नजर आ रही हैं. फोटो में खास बात ये है कि सांता के एक स्कल्पचर के साथ अनुष्का और विराट बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ अनुष्का ने कैप्शन में लिखा कि- 'सांता और हमारी तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस.'

विराट-अनुष्का का क्रिसमस
विराट-अनुष्का का क्रिसमस सेलिब्रेशन

बता दें कि अनुष्का शर्मा ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने क्रिसमस डेकोरेशन की झलक दिखाई है. एक लॉन में रखे बैग में कई सारी कलरफुल बॉल्स हैं. इसी के साथ अनुष्का ने Irene Country Lodge होटल का भी इतनी शानदार डेकोरेशन और क्रिसमस 2021 स्पेशल बनाने के लिए शुक्रिया कहा है. बता दें कि Irene Country Lodge होटल में ही साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान भारतीय टीम और स्टाफ स्टे करेंगे. 

Advertisement

 83 Film Review: रणवीर सिंह को पूरे नंबर, पहली जीत का अच्छा जश्न

83 मूवी कपल को आई पसंद

हाल ही में 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल पर बनी नई फिल्म 83 रिलीज हुई है. इस मूवी में रणवीर सिंह ने कपिल देव का रोल प्ले किया है. अनुष्का और विराट ने भी फिल्म देख ली है. इस मूवी की तो कपल ने तारीफ की ही है साथ ही उन्होंने रणवीर की एक्टिंग की भी जमकर प्रशंसा की है. कबीर खान की इस मूवी ने रिलीज के पहले दिन 15 करोड़ की कमाई की है जिसे ठीक-ठाक माना जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement