अनुपम खेर की शर्टलेस तस्वीर वायरल, फिटनेस में अनिल कपूर को दे रहे टक्कर!

अनुपम खेर आज 67 साल के हो गए हैं. एक्टर ने अपनी बर्थडे पर फैंस के साथ एक खास पोस्ट शेयर करके उन्हें अपनी फिटनेस के बारे में बताया और साथ ही अपने कई सालों पुराने सपने को भी शेयर किया.

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • अनुपम खेर का आज बर्थडे है
  • एक्टर ने अपनी बर्थडे पर एक खास पोस्ट शेयर किया है

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher birthday) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अनुपम खेर ने अपने फिल्मी करियर में कॉमेडी से लेकर ड्रामेटिक रोल तक, हर तरह के किरदार को बाखूबी से निभाया है. आज अपने बर्थडे पर अनुपम खेर ने फैंस संग एक इंस्पिरेशनल पोस्ट शेयर करके अपनी फिटनेस का सीक्रेट रिवील किया है. 

बर्थडे पर शर्टलेस हुए अनुपम खेर
अनुपम खेर ने अपनी बर्थडे पर अपनी शर्टलेस फोटो शेयर करके खुद को बर्थडे विश किया है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे टू मी. आज मैं अपना 67वां साल शुरू कर रहा हूं. मैं अपने लिए एक नया विजन पेश करने के लिए एक्साइटेड और मोटिवेटेड हूं. मैंने पिछले कुछ सालों में जो स्लो प्रोग्रेस किया है, ये तस्वीरें उसका उदाहरण हैं. 

Advertisement

अनुपम खेर ने आगे लिखा- 37 साल पहले आप एक यंग एक्टर से मिले थे, जिसने बहुत ही अनकंवेंशनल तरीके से अपना डेब्यू किया था और एक 65 साल के शख्स का रोल प्ले किया था. अपने करियर के दौरान मैंने एक परफॉर्मर के तौर पर हर चीज को एक्सप्लोर करने की कोशिश की है. लेकिन मेरे अंदर हमेशा से एक सपना था. उसे रियलिटी में बदलने के लिए मैंने कुछ भी नहीं किया.

सिर से भी बड़ा लाल गुलाब लगाकर अवॉर्ड नाइट में पहुंचीं Rakhi Sawant, यूजर्स बोले- ये उर्फी की बहन निकली 


कौन हैं KGF Chapter 2 के रॉकी भाई उर्फ सुपरस्टार यश की पत्नी राधिका पंडित? 

अनुपम खेर ने आगे लिखा- ये ड्रीम था अपनी फिटनेस को सीरियसली लेकर खुद के बेस्ट वर्जन को देखने और महसूस करने का. मैंने अपनी फिटनेस जर्नी पर चलना शुरू कर दिया है, और मैं हर चीज की तरह इस जर्नी को भी आप लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूं. मैं अपने अच्छे और बुरे दिन शेयर करूंगा. आशा करता हूं कि एक साल बाद आप मुझे अलग देखेंगे. मुझे विश कीजिए. ये 2022 है.  

Advertisement

अनुपम खेर की इस पोस्ट से तो साफ जाहिर है कि उन्होंने अपने बर्थडे पर अपनी फिटनेस को सीरियसली लेने का फैसला कर लिया है. एक्टर की फिटनेस जर्नी की शुरुआत पर उनके साथ उनके फैंस भी काफी खुश और एक्साइटेड हैं. हम भी बॉलीवुड के महान कलाकार को नई शुरुआत के लिए गुड लक विश करते हैं और उन्हें जन्मदिन की धेर सारी शुभकामनाएं देते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement