अनुपम खेर ने साझा की पुरानी फोटो, एक्टर के सिर पर बाल देख यूजर्स ने पूछा- 'बाल असली हैं?'

दरअसल, अनुपम को दर्शकों ने अब तक बिना बालों के देखा है. ऐसे में उनके पहचान पत्र में जब अनुपम के सिर पर बाल दिखे तो यूजर्स कमेंट करने से नहीं रुके. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अनुपम के सिर पर घने बाल देखे जा सकते हैं.

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • अनुपम ने शेयर क‍िया NCC का पहचान पत्र
  • एक्टर के सिर पर बाल देख चौंके फैंस

अनुपम खेर अपने पुराने दिनों को अक्सर फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. नेशनल कैडेट कॉर्प्स (NCC) दिवस के मौके पर भी अनुपम ने अपने टीनेज के दिनों को याद किया है. उन्होंने एक दिन की देरी से एनसीसी डे पर अपनी एक पुरानी आइडेंट‍िटी कार्ड शेयर की है, जिसमें उनका लुक देख फैंस खुश नजर आ रहे हैं. 

अनुपम ने इस आइडेंट‍िटी कार्ड को शेयर कर लिखा- 'मैं एक दिन देर हूं NCC डे की बधाई देने के लिए! पर मैं एक फैक्ट शेयर करना चाहता था कि मेरा पहला पहचान पत्र NCC से मिला था 16 दिसंबर 1971 को. यही एकमात्र फोटो है जो मेरे ऑफ‍िस डेस्क पर फ्रेम कर रखी हुई है. एक बहुत बढ़‍िया रिमाइंडर जमीन से जुड़े रहने और अनुशासन में रहने के लिए. थैंक्यू और जय हो.' अनुपम ने यह पोस्ट एनसीसी में अपना नाम दिखाने के मकसद से भले ही शेयर किया हो, पर लोगों को उनके पहचान पत्र से ज्यादा उनकी तस्वीर में दिलचस्पी नजर आई है.

Advertisement

शादी पर कटरीना की चुप्पी, मां के शापिंग बैग्स ने खोली सारी पोल, VIDEO

दरअसल, अनुपम को दर्शकों ने अब तक बिना बालों के देखा है. ऐसे में उनके पहचान पत्र में जब अनुपम के सिर पर बाल दिखे तो यूजर्स कमेंट करने से नहीं रुके. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अनुपम के सिर पर घने बाल देखे जा सकते हैं. 

अब Urfi Javed ने रिहाना को किया कॉपी, पहनी एलुमिनियम फॉयल की ड्रेस

यूजर्स ने किया ये कमेंट 

एक यूजर ने लिखा- 'बाल असली हैं' तो दूसरे ने लिखा 'क्या लगते थे सर आप.' वहीं एक और यूजर ने लिखा- 'खेर साहब आपके बाल भी हुआ करते थे क्या.' एक और यूजर ने अनुपम के लुक पर कमेंट किया- 'वाह क्या जुल्फें थी आपकी'. 'सर...सबसे अच्छी बात तो ये कि आपके सिर पर बाल थे...पर आप अभी भी बेहतरीन लगते हैं.' 'अनुपम को बालों में देखना शानदार है...जय हो'. अन्य यूजर्स ने भी अनुपम खेर को बालों में देख उन्हें कॉम्प्लीमेंट किया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement