The Kashmir Files पर बोलते हुए भावुक हुईं अनुपम खेर की मां, बोलीं- भाई को चिट्ठी मिली थी आज आपकी बारी है

अनुपम की मां दुलारी ने अपने भाईयों के साथ हुए अत्याचार को बताया. वे कहती हैं- 'मेरे भाईयों के साथ किया. वो आया शाम को और कहा बंद करो सब...वो रामबाग में रहता था. उसका पैलेस मकान था. उसी साल बनाया था. जब वो उस दिन शाम को आया तो उसको चिट्ठी मिली नीचे दरवाजे के पास- आज आपकी बारी है.'

Advertisement
दुलारी-अनुपम खेर (The Kashmir Files) दुलारी-अनुपम खेर (The Kashmir Files)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • द कश्मीर फाइल्स पर अनुपम की मां का रिएक्शन
  • जुल्मों को याद कर भावुक हुईं दुलारी

कश्मीरी पंड‍ितों के साथ जुल्म की दास्तां को बयां करती फ‍िल्म द कश्मीर फाइल्स दर्शकों का दिल छूने में कामयाब हो चुकी है. जनता ने फिल्म को स्वीकार किया है और नम आंखों से इसकी तारीफें की है. फिल्म में पुष्कर नाथ पंड‍ित का बेहतरीन रोल अदा कर अनुपम खेर ने भी कईयों का दिल जीत लिया है. अब इस फ‍िल्म पर अनुपम की मां दुलारी का क्या रिएक्शन है, इसे उन्होंने एक वीड‍ियो के जर‍िए शेयर किया है. 

Advertisement

अनुपम अपनी मां से फिल्म पर फीडबैक मांगते हैं. जिसपर दुलारी कहती हैं- 'पिक्चर ब‍िल्कुल सही से बनाई है. अगर ये पिक्चर सही नहीं होती तो दुन‍िया नहीं देखती.' आगे अनुपम अपनी मां से फ‍िल्म के सक्सेस होने का कारण पूछते हैं. इसपर दुलारी कहती हैं- 'यही करा है इन्होंने हमारे साथ. यही सच है... 10 बजे रात को आकर कहा...उठो उठो न‍िकलो न‍िकलो...अब पूरी दुन‍िया के सामने ये बात पहुंच गई क‍ि आख‍िर क्या हुआ था.

The Kashmir Files Box Office Collection First Week: द कश्मीर फाइल्स की बंपर कमाई, पहले हफ्ते में 100 करोड़ पार, अब फिल्म 4000 स्क्रीन्स पर 

'मेरे भाईयों के साथ किया. वो आया शाम को और कहा बंद करो सब...वो रामबाग में रहता था. उसका पैलेस मकान था. उसी साल बनाया था. पानी के ऊपर बनाया था, कहता था मैंने तेरे लिए भी जमीन रखी है, कृष्ण के लिए भी. तुम मेरे पास ही यहां मकान बना लो. जब वो उस दिन शाम को आया तो उसको चिट्ठी मिली नीचे दरवाजे के पास- आज आपकी बारी है. उस बेचारे ने मकान के कागज नहीं उठाए, पासबुक नहीं उठाए, कुछ नहीं उठाया, ये बातें सुन वो टूट गया. कहता है मैंने इतने प्यार से ये मकान बनाया है, मैं बर्बाद हो गया, मैं क्या करूं अब.'

Advertisement

कश्मीर में अपने पति के घर में रहना चाहती हैं दुलारी

जब अनुपम ने मां से पूछा क‍ि क्या वे वापस कश्मीर जाना चाहती हैं. इसपर चेहरे पर उत्सुकता और आंखों में आंसू लिए दुलारी कहती हैं- 'मैं करन नगर में ही लूंगी मकान, मैं वहीं रहूंगी. मेरे बचपन का है, मेरे पत‍ि का है, मैं तो कहती हूं क‍ि भगवान एक-एक कमरे का ही मकान दे दे हम लोगों को, हम वहीं रहेंगे.'

रिफ्यूजी कैंप्स में हजारों लोग मारे गए

अनुपम रिफ्यूजी कैंप्स में रह रहे लोगों पर मां से बात करते हैं. वे कहते हैं- 'हम तो मम्मी फ‍िर भी ठीक थे, पर बेचारे जो रिफ्यूजी कैंप्स में रहते थे उनका क्या बुरा हाल था.' यह सुन दुलारी कहती हैं- 'जैसा दिखाया गया है ना वैसा ही है, बुढ़‍ियां रहती थीं, उन बेचारों को गर्मी बर्दाश्त नहीं हुई, वे मर गए वहीं, हजारों लोग मर गए उधर, वहां से निकलते न‍िकलते. उनपर तरस खाना था, पर इन लोगों को तरस नहीं है.'

अनुपम आगे कहते हैं- मोहम्मद अब्दुल्ला शेख ने भी कहा है ना कि ये सब झूठ है. इसपर दुलारी साफ इनकार करते हुए कहती हैं- 'ना ना झूठ एक आना भी नहीं है. जिसने ये पिक्चर बनाई उसे भगवान खूब दुआएं दे. पूरी हमारी कहानी दिखाई है. वो (आतंकी) कहते थे लड़क‍ियों को बहुओं को छोड़ दो तुम निकल जाओ. ये गलत बात है, ऐसा नहीं करना चाह‍िए था. आख‍िर 32 साल बाद ये नतीजा है, ये मामूली नहीं है, डरना चाह‍िए एक प्रभु से डरना चाह‍िए और किसी से नहीं.'

Advertisement

The Kashmir Files ने रचा इतिहास, 8वें दिन सबसे ज्यादा कमाई, Aamir Khan की 'दंगल' को पछाड़ा

बेटे अनुपम की उतारी नजर 

दुलारी ने फ‍िल्म में अपने बेटे के रोल पर भी रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा- 'तू नहीं अच्छा लगा, तू ठीक है.' लेक‍िन क्या वाकई दुलारी को अपने बेटे अनुपम को 'पुष्करनाथ' के रोल में देखकर अच्छा नहीं लगा. जी नहीं, दुलारी अपने बेटे से बहुत प्यार करती हैं. इसल‍िए वे नहीं चाहती थीं क‍ि बेटे की तारीफ कर वे उसपर नजर लगा दें. वे सामने बैठे एक अन्य शख्स से अनुपम की नजर उतारने को कहती हैं. 

वे कहती हैं- 'नजर उतार दे इसकी. सभी कहते हैं उसको (अनुपम को) बधाई दो उसको बधाई दो हमें अच्छा लगा, मैं क्या करूं, जिसने बनाई है फिल्म वो मुझे अच्छा लगा, तेरी तो बात ही नहीं है, तूने तो ब‍िना जाने फिल्म कर ली.' अपनी बात खत्म करते हुए दुलारी कहती हैं 'भगवान किसी दुश्मन के साथ भी ऐसा ना करे.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement