भीख मांग रही लड़की ने बोली फर्राटेदार अंग्रेजी, चौंके Anupam Kher, किया पढ़ाने का वादा

अनुपम खेर को यह लड़की काठमांडू के एक मंदिर के बाहर मिली. आरती नाम की यह लड़की राजस्थान की रहने वाली है, जिसको मजबूरी के चलते नेपाल के काठमांडू में मंदिर के बाहर भीख मांगनी पड़ रही है. वीडियो में आरती कह रही है  मैं कभी स्कूल तो नहीं गई लेकिन मुझे थोड़ी अंग्रेजी आती है.

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • नेपाल में फिल्म की शूटिंग कर रहे अनुपम खेर
  • भीख मांगती लड़की को किया पढ़ाने का वादा
  • लड़की की फर्राटेदार इंग्लिश देख हुए हैरान

आपने ज्यादातर लोगों को मजबूरी में भीख मांगते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी भिखारी को अच्छी खासी अंग्रेजी में बात करते हुए सुना है. बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लड़की का वीडियो साझा किया है. जिसमें वह अनुपम खेर से तेज तर्रार अंग्रेजी में बात कर रही है. लड़की ने अनुपम खेर से कुछ पैसे मांगे और अपने साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए कहा. 

Advertisement

इंग्लिश में बात कर रही लड़की को भीख मांगते देख हैरान हुए अनुपम खेर

अनुपम खेर को यह लड़की काठमांडू के एक मंदिर के बाहर मिली. आरती नाम की यह लड़की राजस्थान की रहने वाली है, जिसको मजबूरी के चलते नेपाल के काठमांडू में मंदिर के बाहर भीख मांगनी पड़ रही है. वीडियो में आरती कह रही है  मैं कभी स्कूल तो नहीं गई लेकिन मुझे थोड़ी अंग्रेजी आती है. अनुपम खेर को देखकर उत्तेजित हो उठी आरती की इच्छा है कि वह भी बाकी बच्चों की तरह स्कूल जाए और अच्छे से पढ़ाई करे. इतनी अच्छी अंग्रेजी बोलने के बावजूद भी आरती को कहीं नौकरी नहीं मिली. 

'पिता गाली देते हैं, मां पोर्न साइट चलाती हैं' जब पेरेंट्स को लेकर Sara Ali Khan को थीं गलतफहमियां
 

 

हिंदी बोल रहे शख्स को जड़ा थप्पड़... प्रकाश राज की फिल्म Jai Bhim के सीन पर बवाल
 

Advertisement

लेकिन आरती का सपना अब जल्द ही पूरा होने वाला है. अनुपम खेर फाउंडेशन ने आरती की पूरी पढ़ाई का जिम्मा उठा लिया है. अनुपम खेर आरती को इतनी अच्छी अंग्रेजी बोलता देख काफी हैरान थे उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सारी दास्तान बयां की. कमेंट सेक्शन में सभी लोग आरती की तारीफ करते नहीं थक रहे. पोस्ट पर अमेरिकी फोटोग्राफर स्टीव एमसी करी ने भी आरती की तारीफ कर लिखा- ब्रावो.

अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो नेपाल मे अपनी अपकमिंग फिल्म ऊंचाई की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के शूट की तस्वीरें एक्टर लगातार इंस्टा पर भी शेयर कर रहे हैं. मूवी में परिणीति चोपड़ा, बोमन ईरानी भी अहम रोल निभा रहे हैं. फिल्म का पूरी स्टारकास्ट सोशल मीडिया पर नेपाल की खूबसूरत वादियों को दिखाते हुए तस्वीरें शेयर कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement