2005 में रिलीज हुई अनीस बज्मी की सुपरहिट फिल्म No Entry को फैंस का जबरदस्त प्यार मिला था. इस मल्टीस्टारर कॉमिक ड्रामा फिल्म को दोबारा अनीस बनाने का प्लान कर रहे हैं. अनीस चाहते हैं कि वापस से उन सभी कास्ट के साथ दोबारा इस फिल्म के मैजिक को क्रिएट किया जाए. अनीस की ख्वाहिश है कि फिल्म के लिए वे उन सभी स्टारकास्ट को ही दोहराएं, खासकर सलमान खान की हामी का भी बेसब्री से इंतजार है.
फ्री प्रेस जॉर्नल संग इंटरव्यू के दौरान सलमान ने अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स का जिक्र करते हुए कहा था कि वे जल्द ही अनीस की फिल्म को भी हां बोलने वाले हैं. हालांकि इस बात को लेकर अभी संशय है कि सलमान इसी सीक्वल की बात कर रहे हैं या फिर कोई और प्रोजेक्ट है.
प्रभास को मिला 2021 के टॉप ग्लोबल एशियन सेलिब्रिटी का खिताब
वहीं सलमान की कंफर्मेशन पर भले ही देरी हो लेकिन दूसरी तरफ अनीस बज्मी ने फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट तैयार कर ली है. अनीस ने इस पर बात करते हुए कहा, हां, मैंने No Entry की सीक्वल को लिख लिया है. फिल्म का पूरा ड्राफ्ट लगभग तैयार है. मैंने इसके लिए प्रोड्यूसर बोनी कपूर को अप्रोच भी किया है. वो तैयार भी हैं.
कौन थे अल्लूरी सीताराम राजू-कोमाराम भीम जिनकी कहानी पर बनाई गई है 400 करोड़ की फिल्म RRR?
सलमान के स्टेटमेंट पर रिएक्ट करते हुए बज्मी कहते हैं, हां, कर दें तो अच्छी बात है. हमें बहुत खुशी होगी. जब अनीस से पूछा गया कि सलमान ने इसके सीक्वल पर कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया है, तो जवाब में अनीस कहते हैं, मेरी सलमान से बस एक बार ही मुलाकात हुई है. अभी तक इसका क्लू नहीं है. अभी तक चीजें फाइनल नहीं हैं लेकिन जल्द ही इसका पता चल जाएगा.
अनीस इन दिनों भूल भूलैया 2 की सीक्वल के डायरेक्शन में बिजी हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन बतौर लीड नजर आएंगे. अनीस ने बताया कि इस हॉरर कॉमिडी फिल्म का प्रोस्ट प्रोडक्शन काम चल रहा है. एक्टर्स फिल्म की डबिंग में लगे हैं. अगले साल के मार्च महीने में फिल्म थिएटर रिलीज ही होगी.
aajtak.in