5 साल के बच्चे ने अमिताभ बच्चन से पूछी उम्र, फिर बोला- काम क्यों कर रहे, घर पर बैठो

अमिताभ बच्चन उम्र 80वें पड़ाव पर पहुंच चुके हैं, लेकिन उनके पास उस वक्त कोई जवाब नहीं बचा देने को जब पांच साल के छोटे से बच्चे ने उनसे उनके काम करने की वजह पूछ ली. बच्चे ने उन्हें घर बैठकर आराम करने की सलाह दे डाली.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

सदी के महानायक माने जाने वाले अमिताभ बच्चन भी स्पीचलेस हो सकते हैं. ये शायद आपने भी कभी सोचा नहीं होगा. लेकिन ऐसा हुआ है और ऐसा कर दिखाया है एक छोटे-से पांच साल के बच्चे ने. हाल ही में अमिताभ ने एक इंसीडेंट को शेयर किया और बताया कि एक बच्चे ने उन्हें एडवाइस दी कि अब वे घर बैठ कर आराम करें. अमिताभ बच्चन उम्र के 80 साल के पड़ाव पर पहुंच चुके हैं, ऐसे मे बच्चे ने उन्हें काम करने की सलाह दे डाली. 

Advertisement

5 साल के बच्चे ने महानायक को चौंकाया

अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो स्तब्ध रह गए थे. उन्हे कुछ नहीं सूझा कि वो बच्चे को क्या जवाब दे. अमिताभ एक कैंपेन के लिए काम कर रहे थे, जब बच्चा उनके पास आया और चिल करने की बात कही. अपने ब्लॉग में अमिताभ ने लिखा- "काम आपको बुलाता है और क्रिएटिव आइडियाज को प्रेरणा देता है चलते रहने की. बडी या तो चलते रहो या गिव अप कर दो...! इसका सामना करें दोस्त या हार मान लो..!''

आगे पूरा वाक्या बताते हुए अमिताभ ने लिखा- ''मैं RBI के एक अभियान के लिए काम पर था और इस बीच में एक छोटा बच्चा था जो लगभग 5 या 6 साल का था, रिहर्सल के बीच में वह मेरी ओर मुड़ा और कहा ..'क्षमा करें, आप कितने साल के हैं?' मैंने कहा '80′! वह पीछे हट गया' ओह! तो काम क्यों कर रहे हो? मेरे दादा-दादी घर पर बैठे हैं और चिल कर रहे हैं, आपको भी ऐसा करना चाहिए .. !!''

Advertisement

बच्चे की बातों से हैरान अमिताभ ने आगे लिखा- ''मेरे पास उसको देने के लिए कोई जवाब नहीं था. मुख्य रूप से इसलिए कि मैं इस 5 साल के बच्चे की असामयिक सत्यता पर चकित था! और दूसरी बात, मेरे पास कोई जवाब नहीं था! तो मैंने उसे गुडबाय कह दिया शूट के अंत में, उसके साथ फोटो ली, उसे ऑटोग्राफ दिया... उसकी मम्मी के कहने पर, और चला गया. लेकिन वो बातें मेरे साथ  मेरे जहन में चलती रही, जैसे आज की डिजिटल दुनिया में हर बात चलती है और कहीं जाकर अपना ठिकाना ढूंढ लेती हैं.''

अमिताभ बच्चे के सवाल से एक पल के लिए इतने हैरान हो गए कि सोच में पड़ गए. जिसके बाद उन्होंने ये ब्लॉग लिखकर फैंस के साथ अपने विचार को शेयर किया. 

आपको बता दें कि अमिताभ जल्दी सोनी टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति शो से वापसी करने वाले हैं. वहीं एक्टर की फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला पार्ट भी साल के अंत तक रिलीज होगा. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और मौनी रॉय भी होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement