Amitabh Bachchan की कार में किसने दी दस्तक? देखकर नहीं रहा खुशी का ठ‍िकाना

फोटो में अम‍िताभ कार की विंडो से आम‍िर को देख मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं कार के बाहर पिंक एंड व्हाइट शेड की शर्ट में आम‍िर हंसते दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस तस्वीर को देख, आप भी अंदाजा लगा सकते हैं क‍ि दोनों स्टार्स अपने इस एक्सीडेंटल मीट‍िंग से बेहद खुश हैं.

Advertisement
अम‍िताभ बच्चन-आम‍िर खान अम‍िताभ बच्चन-आम‍िर खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST
  • आम‍िर से अम‍िताभ की मुलाकात
  • आम‍िर को बताया अपना दिग्गज दोस्त

'मैं बस निकलने वाला था...मेरी कार विंडो पर किसी ने दस्तक दी और वो आम‍िर था...Gosh!'. ये शब्द हमारे नहीं बल्क‍ि मेगास्टार अम‍िताभ बच्चन के हैं. उन्होंने आम‍िर खान से अपनी इत्तेफाकन मुलाकात पर खुशी और हैरानी दोनों जताई है. अम‍िताभ ने उस खास पल की फोटो शेयर कर इसका सबूत भी दिया है. 

फोटो में अम‍िताभ कार की विंडो से आम‍िर को देख मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं कार के बाहर पिंक एंड व्हाइट शेड की शर्ट में आम‍िर हंसते दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस तस्वीर को देख, आप भी अंदाजा लगा सकते हैं क‍ि दोनों स्टार्स अपने इस एक्सीडेंटल मीट‍िंग से बेहद खुश हैं. और यही बात अम‍िताभ ने अपनी पोस्ट में बताई है. उन्होंने पोस्ट में आम‍िर को अपने लेजेंड्री दोस्तों में से एक बताया है. 

Advertisement

आपके घर को सजाने आ रही हैं प्रि‍यंका चोपड़ा! शुरू किया नया बिजनेस

साथ कर चुके हैं काम 

अम‍िताभ का आम‍िर को लेजेंड्री दोस्त बताना, दोनों की स्पेशल बॉन्ड‍िंग का हिंट देता है. दोनों एक्टर्स ने ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में साथ काम किया है. फिल्म फ्लॉप हो गई थी. रिपोर्ट्स थीं क‍ि  ठग्स ऑफ हिंदुस्तान से पहले आम‍िर और अम‍िताभ 1996 ने एक साथ काम किया था. इस प्रोजेक्ट का नाम था 'रिश्ता'. फिल्म में माधुरी दीक्ष‍ित लीड एक्ट्रेस थीं. हालांक‍ि ये फ‍िल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई.

साउथ स्टार्स से मिले अम‍िताभ 

इससे पहले अम‍िताभ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स संग मिले थे. उन्होंने अपनी फोटो शेयर कर लिखा- 'सिनेमा के दिग्गजों के साथ एक शाम...प्रभास-बाहुबली, प्रशांत-डायरेक्टर KGF2, राघवेंद्र राव- प्रोड्यूसर डायरेक्टर लेजेंड्री, नानी- स्टार फ‍िल्म टीवी, दुलकर- स्टार मलयालम तमिल हिंदी, नाग अश्व‍िन- डायरेक्टर प्रोजेक्ट K, और इन सबके साथ फिल्म, सिनेमा और काम पर चर्चा करने की खुशी.' 

Advertisement

Johnny Depp से Disney ने माफी मांगी, जैक स्पैरो बनने के लिए ऑफर किए 2,535 करोड़? जानें सच

दरअसल, वैजयंती फिल्म्स ने हैदराबाद में अपना नया ऑफ‍िस लॉन्च किया है. इस लॉन्च‍िंग सेरेमनी में अम‍िताभ ने भी शिरकत की. वैजयंती फिल्म्स प्रोजेक्ट K को प्रोड्यूस कर रही है. यह एक साइंस फिक्शन फिल्म है जिसे तेलुगू और हिंदी दोनों में शूट किया जा रहा है. फिल्म में प्रभास, अम‍िताभ बच्चन और दीप‍िका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement