KBC: 'पता नहीं क्या समझता है ये आदमी...', क्यों बोले अमिताभ बच्चन?

केबीसी के सेट पर कंटेस्टेंट से बातचीत में अमिताभ ने खुलासा किया कि शूट खत्म होने के बावजूद भी उन्हें सेट पर वक्त बिताना पड़ता है. अमिताभ ने कहा- जैसे ही ये खेल खत्म होता है, हम सबके साथ फोटो खिंचवाते हैं. क्योंकि हमको तैयार करना पड़ता है कि ये लोग कल फिर से आएंगे कि नहीं. ये लोग हमारे कस्टमर हैं, इनके बगैर हमारी दुकान नहीं चलती है. 

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी कितनी हाई है, ये किसी से छुपी नहीं है. उनके नाम और शख्सियत का असर ऐसा है कि कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट के तौर पर लोग किसी और को देखना पसंद ही नहीं करते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने बताया कि इस क्विज शो के एक दिन का शूट खत्म होने के बाद भी कैसे उनके दो घंटे इसी सेट पर बीत जाते हैं. काम खत्म होने के बावजूद वो घर नहीं जा पाते हैं. इतना ही नहीं अगर वो सेट पर ना रुके तो फैंस नाराज तक हो जाते हैं. 

Advertisement

शूट के बाद भी सेट पर बिताना पड़ता है वक्त
केबीसी के सेट पर कंटेस्टेंट से बातचीत में अमिताभ ने खुलासा किया कि शूट खत्म होने के बावजूद भी उन्हें सेट पर वक्त बिताना पड़ता है. अमिताभ ने कहा- जैसे ही ये खेल खत्म होता है, हम सबके साथ फोटो खिंचवाते हैं. क्योंकि हमको तैयार करना पड़ता है कि ये लोग कल फिर से आएंगे कि नहीं. ये लोग हमारे कस्टमर हैं, इनके बगैर हमारी दुकान नहीं चलती है. 

इस वीडियो को शेयर कर केबीसी के मेकर्स ने कैप्शन दिया- अमिताभ बच्चन जी, आप अपने मजेदार अंदाज से सभी के चेहरे पर मुस्कान लाते हो, इसलिए तो आप सभी के दिल में बसते हो.

 

अमिताभ ने आगे खुलासा किया कि- ये सब लोग जितना भी पदार्थ अपने साथ लाते हैं, ये सब हमको दान में दे देंगे. यहां से हम जाते हैं अपने कमरे में, इतना गट्ठर भरके सबको ऑटोग्राफ देते हैं. एक से दो घंटा लगता है. ना साइन करो तो बुरा मान जाएंगे. बोलेंगे कि- पता नहीं क्या समझता है ये आदमी अमिताभ बच्चन अपने आप को, एक किताब दिया था हमने साइन करने को, साइन ही नहीं किया. 

Advertisement

अमिताभ ने कहा- कई लोग दोबारा आते हैं, अगर पिछले एपिसोड में उन्होंने हमें कुछ दिया हो तो पूछते हैं, सर आपको वो दिया था ना, उसका इस्तेमाल किया कि नहीं. अमिताभ की इन बातों पर वहां बैठी ऑडियन्स भी जमकर हंसने लगी और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सेट गूंज उठा. अब अमिताभ की फैन फॉलोइंग है ही ऐसी कि क्या कहें. ऐसा तो होना ही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement