मुश्किल दौर से गुजर रहे अमिताभ बच्चन को कैसे मिली थी फिल्म 'जंजीर'? सुनाया मजेदार वाकया

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की लाइफ को जिस फिल्म ने बदला था वो थी 'जंजीर'. सलीम-जावेद की लिखी हुई फिल्म आखिर बिग बी को कैसे मिली, इसका खुलासा उन्होंने हाल ही में किया है. साथ ही उन्होंने उस टाइम के सबसे बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना के औरा की भी तारीफ की है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने कई बड़ी फिल्में की हैं जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं. लेकिन उनका ये सफर उतना आसान नहीं रहा था. एक्टर ने काफी समय तक एक अच्छी फिल्म के लिए स्ट्रगल भी किया है. जिसके बाद उनकी झोली में 'जंजीर' जैसी कल्ट-क्लासिक फिल्म आई. जिसने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. 

Advertisement

कैसे बिग बी को मिली 'जंजीर'?

अपने गेमिंग रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के दौरान, अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो अगर फिल्मों में नहीं होते तो वो मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाते. बिग बी ने कहा, 'मैं दो-तीन फिल्मों में काम कर चुका था जो नहीं चल पाई थीं. जिसने मुझे काफी निराश भी कर दिया था. मुंबई आने से पहले मैं कोलकाता में काम करता था जहां मैं महीने के 400-500 रुपये कमा लेता था. लेकिन मैं जब मुंबई आया तो मैं सोचकर आया था कि फिल्मों में काम करूंगा. मैंने सोचा कि अगर मुझे फिल्मों में काम नहीं मिला तो ऑटो चला लूंगा. मैंने उसके लाइसेंस की भी तैयारी कर ली थी.'

इन सभी मुश्किलों से गुजर रहे अमिताभ बच्चन की किस्मत साल 1973 में चमकी जब उन्हें 'जंजीर' फिल्म मिली. बिग बी ने आगे बताया कि उनसे पहले फिल्म के मेकर्स उस वक्त के सुपरस्टार राजेश खन्ना को कास्ट करने वाले थे. लेकिन फिल्म के राइटर्स सलीम-जावेद ने उन्हें चुना. 'इसके बाद मुझे फिल्मों में मौका मिला. अब्बास साहब ने मुझे फिल्मों में मेरा पहला ब्रेक दिया. लेकिन जंजीर जो फिल्म थी सलीम-जावेद की लिखी हुई, वो मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट बनी.'

Advertisement

'राजेश खन्ना थे बड़े सुपरस्टार, मैं उस समय कुछ नहीं' 

अमिताभ बच्चन ने आगे राजेश खन्ना के स्टारडम की तारीफ की. उन्होंने उनकी तारीफ में कहा, 'उस समय राजेश खन्ना इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार थे. उनका क्या औरा था, क्या ही फैन फॉलोइंग थी. उनकी मौजूदगी इतनी कमाल और ताकतवर थी कि जब वो आते थे, तब औरतें एक आशीर्वाद के तौर पर उनकी गाड़ी के टायर से धूल निकालकर अपने सिर पर लगा लेती थीं. मैं उस समय कुछ नहीं था लेकिन सलीम-जावेद मेरे पास आए और उसकी स्टोरी ऑफर की. मैंने सोचा नहीं था कि मुझे रोल मिलेगा लेकिन ये संभव हुआ और इस तरह से मुझे जंजीर फिल्म मिली.'

एक्टर ने आगे बताया कि राइटर जावेद अख्तर को उन्हें कास्ट करने का आइडिया उन्हीं की एक फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' से आया था. वो बताते हैं- जावेद साहब ने मुझे बताया था कि मेरी एक फिल्म 'बॉम्बे टू गोवा' में एक सीन है जिसमें मैं बैठा हूं और शत्रुघन सिन्हा मुझे थप्पड़ मारते हैं. जो सीन हैं उसमें लड़ाई तक बात जानी होती है लेकिन जब मैं उठा, मैं तब भी वो सेंडविच चबा रहा था जो पहले खा रहा था उस एक पल जावेद साहब को लगा था कि मैं जंजीर फिल्म में लीड रोल निभा सकता हूं.

Advertisement

साल 1969 से लेकर 1973 तक उनकी फिल्मों ने खास कमाल नहीं दिखाया था. वो राजेश खन्ना के साथ फिल्म 'आनंद' में जरूर नजर आए थे, लेकिन उस फिल्म में वो मेन लीड का किरदार नहीं निभा रहे थे. लेकिन 'जंजीर' फिल्म के बाद से उनका करियर सातवें आसमान पर पहुंच गया. जिसके बाद, उनकी एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थीं. 1975 से लेकर करीब 1988 तक, उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया और तभी उन्हें बिग बी का टाइटल भी मिला. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement