Goodbye poster release: अमिताभ बच्चन-रश्मिका मंदाना की फिल्म 'गुडबाय' का सामने आया पोस्टर, मेकर्स ने अनाउंस की रिलीज डेट

अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'गुडबाय' का पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म में नीना गुप्ता, पवेल गुलाटी, सुनील ग्रोवर, अभिषेक, साहिल मेहता और एली अवराम भी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैन्स पोस्टर देखकर जितने एक्साइटेड हैं, उससे कहीं ज्यादा इसकी रिलीज को लेकर हैं.

Advertisement
गुडबाय गुडबाय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

लाइफ, फैमिली और रिलेशनशिप के साथ लाइफ को सेलिब्रेट करती फिल्म 'गुडबाय' का पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाले हैं. साथ ही नीना गुप्ता का भी इसमें एक अहम रोल है. मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन ब्लू जैकेट पहने पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं. व्हाइट कुर्ता पायजामा उन्होंने पहना है. अमिताभ बच्चन के एकदम पीछे ही रश्मिका मंदाना चकरी लेकर खड़ीं हैं. रश्मिका ने साधारण सा हरे रंग का कॉटन सूट पहना हुआ है. 

Advertisement

रिलीज हुआ 'गुडबाय' का पोस्टर
अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना के सादे अंदाज को देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हैं. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने संभाला है. 'गुडबाय' एक इंडियन परिवार की कहानी पर आधारित फिल्म है. अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन बेटी का किरादर रश्मिक मंदाना निभा रही हैं. पिता और बेटी की यज जोड़ी लाइफ को सेलिब्रेट पतंग उड़ाकर करती है जो देखना सच में दिलचस्प होगा.  

फिल्म में पवेल गुलाटी भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. ऑडियन्स के लिए यह फिल्म एक रोलर कोस्टर राइड की तरह होगी. यह फिल्म दर्शकों को हंसाएगी, रुलाएगी और प्यार करना भी सिखाएगी. फिल्म में एली अवराम, सुनील ग्रोवर, साहिल मेहता और अभिषेक खान का भी रोल है. फिल्म को एकता आर कपूर ने प्रोड्यूस किया है. बालाजी मोशन पिक्चर्स और गुड कंपनी दोनों मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म 'गुडबाय' की रिलीज डेट के बारे में बताएं, तो यह फिल्म थिएटर्स में 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी. 

Advertisement

जब फिल्म की घोषणा हुई थी तो रश्मिका मंदाना और नीना गुप्ता पहली बार अमिताभ बच्चन संग काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड थे. रश्मिका मंदाना ने इसके बारे में बताया था कि जिस दिन वह अमिताभ बच्चन से मिलीं, उस दिन उनका एक भी सीन शूट नहीं था. इसके अगले दिन रश्मिका, अमिताभ बच्चन संग शूटिंग शुरू करने वाली थीं. उस दिन जब अमिताभ बच्चन का शूट खत्म हो गया तो रश्मिका ने उनसे बात की और खुद के बारे में बताया. बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में रश्मिका मंदाना ने कहा कि मैंने अमिताभ सर को अपना परिचय रील लाइफ नाम से दिया. असली नाम नहीं बताया. 

रश्मिका ने आगे कहा कि मैं उनके पास गई और कहा हेलो सर, मैं फिल्म में यह किरदार निभा रही हूं. कल हम साथ काम करने वाले हैं. और मैं इसके लिए सुपर एक्साइटेड हूं. मैं वहां अकेली थी जो बोले चली जा रही थी. वह केवल मुझे देखकर मुस्कुरा रहे थे. तो अमिताभ सर के साथ मेरी पहली मुलाकात काफी क्यूट थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement