अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेवरेट कपल्स में से एक रहे हैं. दोनों ने 3 जून 1973 को शादी की थी. शादी के बाद जया बच्चन अमिताभ बच्चन, दो बच्चों अभिषेक और श्वेता के माता-पिता बने. बच्चों के आने के बाद जया बच्चन ने फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक ले लिया था. इस दौरान अमिताभ बच्चन एक्शन फिल्मों से हिंदी सिनेमा में छाए हुए थे.
जया ने बच्चों को लेकर कही ये बात
आज अमिताभ बच्चन के 79वें जन्मदिन पर दोनों का 38 साल पुराना वीडियो दोबारा इंटरनेट पर छाने लगा है. इस वीडियो में जया बच्चन बता रही हैं कि वह फिल्मों में कम काम क्यों करती हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि एक्शन फिल्मों के ज्यादा बनने से आर्ट सिनेमा से जुड़ी फिल्में ज्यादा नहीं बनती हैं.
अमिताभ बच्चन ने पान मसाला ब्रांड का एड छोड़ा, पूरी फीस भी लौटाई... हो रहे थे ट्रोल
बातचीत के दौरान जया बच्चन से पूछा जाता है कि फिल्मों में ज्यादा नजर क्यों नहीं आती हैं. इसपर जया कहती हैं- आजकल एक्शन फिल्में ज्यादा बन रही हैं तो मुझे मौका नहीं मिलता. और अभी तो मैं तीन बच्चों का ख्याल रख रही हूं. इसपर इंटरव्यूर पूछते हैं तीन कौन? सवाल का जवाब अमिताभ बच्चन देते हैं और कहते हैं- दो हमारे बच्चे और एक मैं. यह जवाब सुनकर सभी हंसने लगते हैं.
सेलेब्स ने दी जन्मदिन की बधाई
अमिताभ बच्चन को जन्मदिन पर बॉलीवुड इंडस्ट्री से ढेरों बधाईयां मिल रही हैं. अमिताभ इन दिनों अजय देवगन की फिल्म मेडे में काम कर रहे हैं. ऐसे में अजय देवगन ने फिल्म से उनके लुक को शेयर किया है. इसके अलावा प्रभास, चिरंजीवी, इमरान हाशमी, रितेश देशमुख, सुनील शेट्टी, महेश बाबू और रकुलप्रीत सिंह संग अन्य ने बिग बी को विश किया है.
aajtak.in