अमिताभ-इमरान की फिल्म पर कोरोना का कहर, पोस्टपोन होगी रिलीज डेट?

क्योंकि अधिकतर मल्टीप्लेक्स मॉल्स के भीतर ही हैं ऐसे में सिनेमाघरों के मेजर टिकट सेलिंग शोज नहीं हो सकेंगे. देश के अन्य राज्यों में भी कोविड एक बार फिर से पैर पसार रहा है जिसके होली के बाद ज्यादा प्रभावी अंदाज में लौटने की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement
फिल्म चेहरे का पोस्टर फिल्म चेहरे का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती और अन्नू कपूर स्टारर फिल्म चेहरे की रिलीज डेट 9 अप्रैल तय की गई थी. हालांकि महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लग रहा है कि शायद ऐसा होना संभव नहीं हो सकेगा. देश की आर्थिक राजधानी महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया जा चुका है और निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि सभी मल्टीप्लेक्स रात 8 बजे से लेकर 7 बजे तक बंद रहेंगे.

Advertisement

क्योंकि अधिकतर मल्टीप्लेक्स मॉल्स के भीतर ही हैं ऐसे में सिनेमाघरों के मेजर टिकट सेलिंग शोज नहीं हो सकेंगे. देश के अन्य राज्यों में भी कोविड एक बार फिर से पैर पसार रहा है जिसके होली के बाद ज्यादा प्रभावी अंदाज में लौटने की उम्मीद की जा रही है. इस सबके अलावा 50 प्रतिशत लोगों को ही सिनेमाघरों में जाने की अनुमति वाला नियम भी फिल्म के बिजनेस को प्रभावित करेगा.

ऐसे में देखना होगा कि क्या फिल्म चेहरे ट्रेलर की रिलीज के बाद अपनी तय रिलीज डेट पर आ पाएगी या नहीं. सोशल मीडिया बज फिलहाल यही कहता है कि मेकर्स एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा सकते हैं. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म बंटी और बबली 2 इसी साल 23 अप्रैल को रिलीज होनी थी लेकिन कोविड के चलते मेकर्स ने इसे अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया है.

Advertisement

बंटी और बबली 2 भी हुई पोस्टपोन

माना जा रहा है कि चेहरे के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है. बता दें कि कोविड का असर कम होने और कोरोना वैक्सीन के आने के बाद देशभर में काफी आत्मविश्वास का माहौल था. ज्यादातर फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट जारी कर दी थीं और उन्हें एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने की बात कही थी. हालांकि कोविड ने एक बार फिर से करवट ली है और अब इसके चलते माना जा रहा है कि फिल्म चेहरे की रिलीज डेट 9 से बढ़ाकर 23 अप्रैल की जा सकती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement