Pushpa BO: बॉलीवुड-हॉलीवुड सब फेल, Allu Arjun की Pushpa ने 10 दिन के अंदर कमा लिए 200 करोड़

पहले बॉलीवुड फिल्मों की टक्कर हॉलीवुड से हुई और अब अल्लू अर्जुन की साउथ मूवी पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों के अंदर 200 करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisement
अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • अल्लू अर्जुन की पुष्पा का कमाल
  • 200 करोड़ का आंकड़ा पार

कोरोना वायरस की वजह से बॉक्स ऑफिस पर पिछले एक-डेढ़ साल में ज्यादा फिल्में रिलीज नहीं हुईं. मगर पिछले 1-2 महीनों में कई सारी फिल्मों को रिलीज किया गया जो लंबे समय से अपनी रिलीज का इंतजार कर रही थीं. बॉलीवुड और हॉलीवुड के अलावा इसमें साउथ की फिल्में भी शामिल हैं. मगर इस बार मामला जरा उल्टा पड़ रहा है.

Advertisement

बड़े नाम की बॉलीवुड फिल्में उम्मीद के हिसाब से जरा कम चल रही हैं मगर साउथ की फिल्में देखने के लिए ऑडियंस की भारी भीड़ नजर आ रही है. पहले बॉलीवुड फिल्मों की टक्कर हॉलीवुड से हुई और अब अल्लू अर्जुन की साउथ मूवी पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों के अंदर 200 करोड़ की कमाई कर ली है. 

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के अब तक के आंकड़े कुछ इस तरह से हैं- 

पहले वीक का कलेक्शन- 

शुक्रवार- 47 करोड़
शनिवार- 34 करोड़
रविवार- 39.25 करोड़
सोमवार- 20.50 करोड़
मंगलवार- 15 करोड़
बुधवार- 12 करोड़
गुरुवार- 11 करोड़

 

दूसरे हफ्ते का अब तक का कलेक्शन

शुक्रवार- 8.75 करोड़
शनिवार- 13.25 करोड़

टोटल- 200.75 करोड़ रुपये.

ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म इस वीकेंड पर 36 करोड़ रुपये के करीब की कमाई कर सकती है. इसके अलावा दूसरे हफ्ते फिल्म 55 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. क्रिसमस के त्योहार के बाद नए साल की शुरुआत में भी फिल्म को देखने की होड़ लग सकती है. मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है और इसने अपने कलेक्शन से सभी को चौंका दिया है.

Advertisement

83 Box Office Collection Day 2: क्रिसमस पर धीमी रही रणवीर सिंह की फिल्म की रफ्तार, कमाए इतने करोड़

ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि मूवी भारत में 300 करोड़ की कमाई कर लेगी. देखने वाली बात होगी कि फिल्म नए साल का कितना फायदा उठा पाती है. पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि रणवीर की 83 के रिलीज होने के बाद इसकी कमाई पर निगेटिव इफेक्ट पड़ेगा मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ. उल्टा पुष्पा ने 83 के ही नंबर्स बिगाड़ दिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement