Alia Bhatt के चेहरे पर दिखा वेडिंग ग्लो, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सेट से सामने आई फोटो

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "यह हम सभी का रॉकी हग है, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, आपको जल्द है सुनानी." फोटो में देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह ने प्लेन व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई है.

Advertisement
करण जौहर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह करण जौहर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST
  • जैसलमेर से वापस लौटीं आलिया
  • कलीना एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
  • करण जौहर ने शेयर की फोटो

एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी रणबीर कपूर संग 14 अप्रैल को हुई. शादी के 4-5 दिन बाद ही एक्ट्रेस काम पर लौट गईं. कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट मुंबई के कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. वह जैसलमेर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग के लिए गई थीं. हालांकि, वह शनिवार शाम फिल्म की शूटिंग पूरी कर मुंबई वापस लौट चुकी हैं, लेकिन इसी बीच फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने सेट से एक फोटो शेयर की, जिसमें रणवीर सिंह, करण और न्यूली मैरिड आलिया भट्ट को गले लगाते नजर आए. 

Advertisement

करण ने शेयर की फोटो
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "यह हम सभी का रॉकी हग है, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, आपको जल्द है सुनानी." फोटो में देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह ने प्लेन व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई है. ट्रांसपेरेंट ब्लैक फ्रेम शेड्स लगाए हैं. आलिया भट्ट ने प्लेन ब्लैक टी-शर्ट पहनी है, जिसके साथ गोल्डन और ब्लैक शेड्स लगाए हैं. वहीं, करण जौहर ने ब्लैक बेस पर रेड प्रिंट की ओवरसाइज शर्ट पहनी है. इसके साथ रेड शेड्स कैरी किए हैं. 

बता दें कि इससे पहले जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' में रणवीर और आलिया की जोड़ी देखने को मिली थी. इसे फैन्स ने खूब पसंद किया था. एक बार फिर दोनों को पर्दे पर साथ देखने के लिए फैन्स एक्साइटेड हैं. इसके अलावा आलिया और रणवीर, करण जौहर की 'तख्त' में भी नजर आने वाले हैं. हालांकि, फिल्म अभी पोस्टपोन कर दी गई है. यह मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें करीना कपूर, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल जैसे सितारे भी होंगे. 

Advertisement

रणवीर सिंह के बर्थडे पर करण जौहर का ऐलान, जल्द आएगी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे. जया बच्चन ने इससे पहले करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो ना हो' में काम किया था. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement