सात समंदर पार भी हिट हैं Alia Bhatt, मलेशिया में मॉडल्स ने किया गंगूबाई लुक में रैंप वॉक

गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म को रिलीज हुए महीनों हो चुके हैं. लेकिन आलिया का क्रेज अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. मलेशिया में नॉर्दर्न हॉट कोचर फैशन शो 2022 में आलिया के गंगूबाई वाले लुक को प्रेजेंट किया गया. इस फैशन शो में कई मॉडल्स ने गंगूबाई के आइकॉनिक लुक लिए रैम्प वॉक किया.

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST

आलिया भट्ट की दुनियाभर में बड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस के प्ले किए रोल लोगों को मुंह जुबानी याद रहते हैं. ऐसा ही एक कैरेक्टर आलिया का गंगूबाई काठियावाड़ी का है, जो लोगों की मन में आज भी बसा हुआ है. हाल ही में मलेशिया में मॉडल्स आलिया के गंगूबाई कैरेक्टर जैसे ही गेटअप में रैंप वॉक करती दिखाई दी. 

हिट है गंगूबाई काठियावाड़ी
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म जब रिलीज हुई थी, तभी से आलिया के आइकॉनिक लुक और ढोलिदा गाने पर किए डांस का हुक स्टेप फेमस हो गया था. उस आइकॉनिक लुक को सिर्फ फेमस कहना भी गलत होगा क्योंकि वो असल में वायरल हुआ था. और सात समंदर पार तक उसकी धूम रही थी. उस लुक पर लाखों रील्स बने थे. आलिया को जमकर अप्रीसिएशन मिला था. सफेद साड़ी, लाल बड़ी सी बिंदी, घुंघराले बालों का जूड़ा, और उस पर लगे गुलाब के फूल में आलिया बेहद खूबसूरत लगी थीं. 

Advertisement

मलेशिया में गंगूबाई का रिक्रिएशन

आलिया के इस लुक के हजारों रीक्रिएशन हुए थे. लेकिन मजेदार बात ये है कि फिल्म को रिलीज हुए महीनों हो चुके हैं. लेकिन आलिया का क्रेज अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. मलेशिया में नॉर्दर्न हॉट कोचर फैशन शो 2022 में आलिया के गंगूबाई वाले लुक को प्रेजेंट किया गया. इस फैशन शो में कई मॉडल्स ने गंगूबाई के आइकॉनिक लुक लिए रैंप वॉक किया. मॉडल्स गंगूबाई जैसे ही जूड़ा, बिंदी, फूल लगाए दिखीं. मॉडल्स ने साथ काले सनग्लासेज भी पहने हुए थे. हालांकि मॉडल्स ने साड़ी को गाउन से रिप्लेस किया हुआ था. लेकिन उनके स्टाइल को देख ये पहचानना और कहना गलत नहीं होगा कि उनका पूरा का पूरा गेटअप गंगूबाई यानी आलिया से इंस्पायर्ड था. 

इस इवेंट की कई फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं. वहीं मिस स्टार मलेशिया 2022 ने भी एक फोटो शेयर की और लिखा- इज्जत से जीने का, किसी से डरने का नहीं. मॉडल ने कैप्शन में आलिया का दिया डायलॉग लिखा, जो उन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी में दिया था. मानना पड़ेगा एक्ट्रेस जो भी करती हैं, धूम मचा ही देती हैं. हाल में आलिया एक क्यूट सी बेबी की मां बनी हैं. उनके घर खुशियों ने दस्तक दी है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement