कौन होंगे Alia Bhatt के वेडिंग ड्रेस डिजाइनर? मनीष मल्होत्रा लिस्ट से बाहर

बॉलीवुड के मोस्ट स्टनिंग कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. आलिया और रणबीर मुंबई में ही शादी करेंगे. आलिया के वेडिंग ड्रेस को लेकर भी चर्चा जोरों पर है. आइए जानते हैं एक्ट्रेस किस डिजाइनर के लहंगे में दुल्हन बनेंगी.

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • जल्द दुल्हन बनने वाली हैं आलिया भट्ट
  • रणबीर संग सात फेरे लेंगी आलिया

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म है. शादी की बात हो और दुल्हन की ड्रेस का जिक्र न हो, ये तो संभव नहीं है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि आलिया अपने वेडिंग डे के लिए क्लोजफ्रेंड व मेंटॉर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन को चुनेंगी. लेकिन आलिया ने वेडिंग ड्रेस के लिए उनसे कॉन्टैक्ट ही नहीं किया है.

Advertisement

मनीष मल्होत्रा की डिजाइनिंग टीम में काम करने वाले सोर्स के अनुसार, अगर किसी सेलिब्रिटी के वेडिंग ड्रेस का ऑर्डर आता है, तो महीनों इस पर टीम लग जाती है. काफी सीक्रेटिव तरीके से वेडिंग अटायर प्लान किया जाता है. हमारे यहां आलिया की वेडिंग ड्रेस को लेकर अब तक तो कोई ऑर्डर नहीं आए हैं.

टीवी की 'नागिन' Tejasswi Prakash ने खरीदी इतनी महंगी लग्जरी कार, कीमत सुन चौंक जाएंगे 

मनीष और आलिया की बॉन्डिंग स्टूडेंट ऑफ द ईयर से रही है. करण जौहर और मनीष बेस्ट फ्रेंड रहे हैं. ऐसे में आलिया और मनीष की बॉन्डिंग भी करण की वजह से ही रही है. भले ही मनीष आलिया की ड्रेस डिजाइन न कर रहे हों लेकिन उनकी शादी में शिरकत जरूर करेंगे. आलिया की गेस्ट लिस्ट में मनीष का नाम शुमार है. 

Advertisement

Ex कपल्स का गेट टुगेदर, ऋतिक रोशन-सबा आजाद, सुजैन खान-अर्सलान गोनी ने साथ में की पार्टी, तस्वीरें वायरल 

हालांकि पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड की वेडिंग ड्रेसेज पर नजर डाली जाए, तो एक्ट्रेसेज की पसंद सब्यासाची रहे हैं. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा सकता है कि क्या सब्यासाची की अगली ब्राइड आलिया हो सकती है.

आलिया की वेड‍िंंग ड्रेस कौन डिजाइन करेगा, इस बात का सभी को इंतजार है. वैसे फैंस आलिया को कई बार ब्राइड लुक में देख चुके हैं. बॉलीवुड में तो आलिया सबसे मशहूर दुल्‍हनिया हैं. एड वर्ल्ड में भी इन दिनों आलिया का ब्राइडल लुक काफी मशहूर है. इस बार आलिया कपूर खानदान की बहू बनने जा रही हैं. ऐसे में बेशक कुछ खास तो जरूर होगा. फिलहाल इंतजार कीजिए, आल‍िया और रणबीर दोनों को एडवांस में बधाई.   

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement