बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड के लिए ट्रोल हुईं अलाया फर्नीचरवाला, फैन्स ने पूछा- कितने पैसे दिए थे?

खुशखबरी को अलाया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए फैन्स के साथ साझा किया है. उन्होंने ट्रॉफी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "वो मेरी है. बेस्ट डेब्यू फीमेल."

Advertisement
अलाया फर्नीचरवाला अलाया फर्नीचरवाला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और तब्बू स्टारर फिल्म जवानी जानेमन में सैफ की बेटी का किरदार निभाने वाली अलाया फर्नीचरवाला को बेस्ट डेब्यू आर्टिस्ट (फीमेल) का अवॉर्ड मिला है. इस खुशखबरी को अलाया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए फैन्स के साथ साझा किया है. उन्होंने ट्रॉफी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "वो मेरी है. बेस्ट डेब्यू फीमेल."

Advertisement

उन्होंने लिखा, "मैं एक कान से लेकर दूसरे कान तक मुस्कुरा रही हूं. बहुत बहुत शुक्रगुजार हूं. शुक्रिया. शुक्रिया. शुक्रिया. आपके इतने प्यार और सपोर्ट के लिए आपकी शुक्रगुजार हूं. मैं वादा करती हूं कि हर रोज कड़ी मेहनत करूंगी और हर दिन अपना बेस्ट करूंगी. आप सभी को बहुत फक्र महसूस कराऊंगी. बहुत बहुत शुक्रिया मुझ पर भरोसा करने के लिए."

बता दें कि अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी हैं और सोशल मीडिया पर ये पोस्ट करना उन्हें थोड़ा भारी पड़ गया. वजह ये कि अधिकतर यूजर्स ने उनसे ये अवॉर्ड जीतने पर सवाल उठाए और कॉमेंट बॉक्स में उन्हें ट्रोल किया. एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, "सबसे फेक अवॉर्ड, सबसे फेक कलाकारों के लिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "हिना खान हैक्ड के जरिए डेब्यू करने के लिए ज्यादा प्रभावी दावेदार थी."

Advertisement

...पैसे से खरीद लो

एक यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, "मुझे तो शक है कि लोगों ने ये फिल्म देखी भी थी." एक यूजर ने लिखा, "श्रीमती ऐसी फिल्म इंडस्ट्री को देखकर किसी को भी अवॉर्ड दे दो. पैसे से खरीद लो. क्योंकि नाम ही तो चलाता है सब कुछ." एक यूजर ने बुराई करते हुए कॉमेंट किया, "कितने पैसे दिए" जबकि दूसरे ने लिखा, "ये तो बिक गई है गॉर्मेंट." इसी तरह ढेरों यूजर्स ने अलाया को ट्रोल किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement