अलाया एफ कर रहीं चंडीगढ़ में शूटिंग, खाना चाहती हैं छोले कुल्चे-गोल गप्पे

अलाया एफ चंडीगढ़ के स्ट्रीट फूड को एक्सप्लोर करना चाहती हैं. चंडीगढ़ में काम करने को लेकर अलाया एफ ने कहा, 'मैं लगभग एक महीने से चंडीगढ़ में हूं. पाबंदियों के चलते हम अपने समय को जितना हो सके एन्जॉय करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा शूट का दिन काफी पैक्ड रहता है.'

Advertisement
अलाया एफ अलाया एफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • अलाया एफ ने सैफ संग किया था डेब्यू
  • जवानी जानेमन में नजर आई थीं अलाया
  • चंडीगढ़ में कर रहीं शूटिंग

सैफ अली खान और तब्बू की फिल्म जवानी जानेमन से धमाकेदार डेब्यू करने वाली अलाया एफ इन दिनों बिजी हैं. अलाया, एकता कपूर के नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं, जिसके लिए वह चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही हैं. अलाया एफ को चंडीगढ़ में एक महीना हो गया है और ऐसे में अब उन्होंने अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया है. 

चंडीगढ़ का स्ट्रीट फूड खाना चाहती हैं अलाया

Advertisement

अलाया एफ चंडीगढ़ के स्ट्रीट फूड को एक्सप्लोर करना चाहती हैं. चंडीगढ़ में काम करने को लेकर अलाया एफ ने कहा, 'मैं लगभग एक महीने से चंडीगढ़ में हूं. पाबंदियों के चलते हम अपने समय को जितना हो सके एन्जॉय करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा शूट का दिन काफी पैक्ड रहता है.'

Tokyo Olympics 2020: लेडी गागा की हमशक्ल को देख हैरान हुए यूजर्स, आप भी चकमा खा जाएंगे

उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि मैं यहां आकर उत्साहित हूं और जैसे ही शूट का शेड्यूल खत्म होगा हम स्ट्रीट फूड खाने निकल जाएंगे. मैंने यहां के खाने के बारे में बहुत सुना है और मैं यहां का लोकल वेजीटेरियन खाना छोले कुलचे, गोल गप्पे, लस्सी और बाकी वेजीटेरियन खाना एक्सप्लोर करना चाहती हूं जो चंडीगढ़ में मिलता है. मैं हाल ही में वेजीटेरियन बनी हूं.'

Advertisement

इस प्रोजेक्ट में कर रही हैं काम

अलाया एफ के नए प्रोजेक्ट्स की बात करें तो यह यू-टर्न का रीमेक होगा, जिसे एकता कपूर बना रही हैं. फिल्म के ऐलान से एक दिन पहले ही अलाया चंडीगढ़ के लिए निकल गई थीं. फिल्म की शूटिंग अभी भी चल रही है और इसे अगस्त के अंत तक खत्म करने की कोशिश हो रही है. इसके अलावा और भी कई प्रोजेक्ट्स अलाया एफ के पास हैं. उन्हें पिछली बार म्यूजिक वीडियो आज सजेया में देखा गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement