मां के निधन के दो दिन बाद लंदन के लिए रवाना हुए अक्षय कुमार

रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़ मुंबई वापस लौटे थे. वह 'सिंड्रेला' की शूटिंग कर रहे थे. मां अरुणा भाटिया मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थीं. अब शुक्रवार सुबह अक्षय कुमार की कलीना एयरपोर्ट से कुछ फोटोज वायरल हुई थीं. मां के निधन के दो दिन बाद अक्षय लंदन वापस लौट गए. इस दौरान उनके साथ परिवार भी नजर आया.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:28 AM IST
  • परिवार के साथ लंदन के लिए हुए रवाना
  • दो दिन पहले मां का हुआ निधन

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का दो दिन पहले (8 सितंबर) ही निधन हुआ है. एक्टर ने यह जानकारी ट्विटर पर दी थी. उन्होंने लिखा था कि वह मेरा अहम हिस्सा थीं. आज मुझे असहनीय दर्द महसूस हो रहा है. मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया ने आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं. मैं आपकी दुआओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. ओम शांति. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो सोमवार को अक्षय कुमार फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़ मुंबई वापस लौटे थे. वह 'सिंड्रेला' की शूटिंग कर रहे थे. मां अरुणा भाटिया मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थीं. अब शुक्रवार सुबह अक्षय कुमार की कलीना एयरपोर्ट से कुछ फोटोज वायरल हुई थीं. मां के निधन के दो दिन बाद अक्षय लंदन वापस लौट गए. इस दौरान उनके साथ परिवार भी नजर आया. 

मां के निधन से टूटे Akshay Kumar, फैमिली को करते हैं इतनी वैल्यू, तस्वीरों में देखें झलक

बता दें कि अक्षय कुमार ने इससे पहले 7 सितंबर को उनकी बीमार मां के लिए दुआ करने वालों का शुक्रिया अदा किया था. एक्टर ने इंस्टा पोस्ट में लिखा था- शब्दों से ज्यादा मैं आप सभी के प्यार और दुआओं से टच्ड महसूस कर रहा हूं. आप सभी का शुक्रिया मेरी मां की हेल्थ के बारे मे पूछने के लिए. मेरे और परिवार के लिए यह मुश्किल घड़ी है. हर पल मुश्किल से निकल रहा है. आप सभी की हर दुआ मेरे लिए मायने रखती है. मदद के मदद के लिए शुक्रिया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement