इतने करोड़ में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे अक्षय कुमार की 'कठपुतली' के राइट्स, मेकर्स को हुआ तगड़ा मुनाफा

अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हैं, जिनपर वह काम कर रहे हैं. इस साल और आने वाले साल का उनका कैलेंडर फुल है. सितंबर के महीने में अक्षय कुमार की फिल्म 'कठपुतली' रिलीज होने वाली है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ मेकर्स की डील हुई है. कहा जा रहा है कि उन्होंने 127 करोड़ में इसके राइट्स खरीदे हैं.

Advertisement
कठपुतली कठपुतली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

अक्षय कुमार इकलौते एक्टर हैं जो कभी काम से ब्रेक नहीं लेते. अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हैं जो अभी पाइपलाइन में हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'कठपुतली' ने आजकल काफी बज बनाया हुआ है. 'कठपुतली' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कसौली के एक पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई जाने वाली है. अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने संभाला है. ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. 

Advertisement

रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
रिलीज से पहले फिल्म को लेकर खबरें आ रही हैं कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस फिल्म के मेकर्स को एक तगड़ी डील ऑफर की है. रिपोर्ट्स की मानें तो ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं, वह भी 125 करोड़ में. बॉलीवुड हंगामा से मिली जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार की यह फिल्म सितंबर में रिलीज होगी. सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर आज के समय में अक्षय कुमार की फिल्में कुछ अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही हैं. 

सूत्र ने कहा कि फिल्म 'कठपुतली' के मेकर्स ने यह तय किया था कि वह इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे. ऐसे में डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ डील फाइनल हुई है. सितंबर के महीने में फिल्म रिलीज होगी. डील कितने में तय हुई इसके बारे में बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट से पता लगा है कि डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने मेकर्स को 125 करोड़ रुपये ऑफर किए हैं. हाल ही की चीजों को अगर देखा जाए तो मेकर्स के लिए यह बोनैनजा ऑफर है. 

Advertisement

अक्षय कुमार का कैलेंडर साल 2022 के लिए फुल चल रहा है. अक्षय कुमार ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं. अक्षय अपने सबसे यादगार किरदारों में से एक, एडवोकेट जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली के रोल में जल्दी ही नजर आएंगे. 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) बनने जा रही है और खिलाड़ी कुमार इसमें वापिस लौट रहे हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार के पास 'राम सेतु', 'सेल्फी', 'ओह माय गॉड 2', 'गोरखा' और 'कैप्सूल गिल' नाम की फिल्में है. भले ही अक्षय कुमार के लिए 2022 अभी तक अच्छा ना रहा हो, लेकिन वह उम्मीद अभी हारे नहीं हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement