हेलीकॉप्टर के पंखे की हवा से जैकलीन ने कर्ल किए बाल, अक्षय बोले 'जुगाड़ू'

अक्षय ने अपनी को-स्टार जैकलीन फर्नांड‍िस का एक मजेदार वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस हेलीकॉप्टर में बैठकर बिना हेयर कर्लर के अपने बालों को कर्ल करती नजर आईं. जैकलीन की इस स्क‍िल पर अक्षय ने उन्हें जैकलीन जुगाड़ू नाम दिया है.

Advertisement
अक्षय कुमार-जैकलीन फर्नांड‍िस अक्षय कुमार-जैकलीन फर्नांड‍िस

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • अक्षय ने जैकलीन को नाम दिया जुगाड़ू
  • हेलीकॉप्टर में जुगाड़ से कर्ल किए बाल
  • शेयर किया मजेदार वीड‍ियो

अक्षय कुमार बॉलीवुड के ख‍िलाड़ी ही नहीं मस्तीखोर भी हैं. उन्हें अपने को-स्टार्स के साथ मस्ती करते कई बार देखा गया है. हाल ही में अक्षय ने अपनी को-स्टार जैकलीन फर्नांड‍िस का एक मजेदार वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस हेलीकॉप्टर में बैठकर बिला हेयर कर्लर के अपने बालों को कर्ल करती नजर आईं. जैकलीन की इस स्क‍िल पर अक्षय ने उन्हें जैकलीन जुगाड़ू नाम दिया है. 

Advertisement

वीड‍ियो में जैकलीन को हेलीकॉप्टर के विंडो में बने छोटे से छेद में अपने बालों को डालकर उन्हें कर्ल करती दिखाई दे रही हैं. और जैकलीन के बाल वाकई में कर्ल भी हुए. इस देसी जुगाड़ को देख अक्षय ने लिखा- 'मह‍िलाओं, आपकी सुविधा के लिए यहां एक आसान तरीका है जैकलीन जुगाड़ू! देख‍िए और सीख‍ें हेलीकॉप्टर में बैठकर बीच हवा में कैसे अपने बालों को कर्ल करना है.'  

मालदीव के इस विला में ठहरे Shahid Kapoor-Mira Rajput, 1 रात गुजारने का खर्च 3 लाख रुपये

जैकलीन ने अपने वीड‍ियो पर खुद को कहा जीन‍ियस 

जैकलीन ने भी अपने इस वीड‍ियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर खुद को 'जीन‍ियस' कहा है. उन्होंने और भी वीड‍ियोज शेयर किए हैं जहां कभी वे अक्षय का मजाक उड़ाती तो कभी अक्षय उनका मजाक उड़ाते नजर आए. दोनों एक्टर्स अपनी अपकमिंग फिल्म राम सेतु की शूट‍िंग के लिए लोकेशन पर जा रहे थे. 

Advertisement

जिस मंदिर में शिव-पार्वती ने किया विवाह, TV एक्ट्रेस ने उसी जगह लिए सात फेरे

अक्षय-जैकलीन के अलावा ये भी हैं फिल्म के कलाकार 

फिल्म राम सेतु की बात करें तो इसका निर्देशन अभ‍िषेक शर्मा ने किया है. फिल्म में अक्षय और जैकलीन के अलावा नुसरत भरुचा और सत्यदेव भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म की शूट‍िंग की नींव पिछले साल अयोध्या में रखी गई थी. इसकी शूट‍िंग भी पिछले साल शुरू हो जाती लेक‍िन पैनडेमिक के चलते इसे रोक दिया गया था. अब इस साल राम सेतु की तैयार‍ियां जोरों पर चल रही है. इसके कुछ शेड्यूल्स पूरे कर लिए गए हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement