कैसे हुआ अक्षय कुमार को कोरोना, किसके संपर्क में आए? अयोध्या के सीएमओ ने दिया जवाब

अयोध्या के सीएमओ घनश्याम सिंह की मानें तो अक्षय कुमार ने रविवार को जब अपने आपको कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी, उसके पहले के 8 दिनों के भीतर उनको इंफेक्शन कहीं से मिला है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

बनबीर सिंह

  • अयोध्या,
  • 05 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

मशहूर सिने अभिनेता अक्षय कुमार ने जैसे ही रविवार को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताई , वैसे ही एक नई बहस का जन्म हो गया. इसको और हवा तब मिली जब खिलाड़ी कुमार ने अस्पताल में भर्ती होने का ट्वीट किया. यही नहीं अक्षय कुमार के अलावा उनकी आने वाली फिल्म ‘रामसेतु’ के 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. 

Advertisement

अयोध्या के सीएमओ घनश्याम सिंह की मानें तो अक्षय कुमार ने रविवार को जब अपने आपको कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी, उसके पहले के 8 दिनों के भीतर उनको इंफेक्शन कहीं से मिला है. इसलिए अक्षय कुमार के संपर्क में रविवार के पहले 8 दिनों के भीतर संपर्क में आए लोगों की जांच होनी चाहिए. 

अयोध्या के सीएमओ ने कही यह बात
मालूम हो कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘रामसेतु’ के मुहूर्त के लिए 18 मार्च को अयोध्या आए थे. अयोध्या आगमन के बाद वह राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, जिलाधिकारी अयोध्या अनुजा झा और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिले. इस दौरान उन्होंने कई लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई थी. इसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और यूनिट के कुछ सदस्यों के साथ राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन किए थे. इस दौरान उन्होंने रामसेतु की फोटो रामलला के मंदिर में रखकर फिल्म की मुहूर्त के लिए वैदिक रीति रिवाज से पूजा पाठ किया था. यही नहीं अयोध्या से जाने के बाद वह यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से भी मिले थे. इसीलिए जैसे ही अक्षय कुमार के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर सार्वजनिक हुई अयोध्या में भी सरगर्मी तेज हो गई. इस फिल्म की शूटिंग अयोध्या में होनी है. हालांकि अब यूनिट के अधिकतर सदस्य और खुद अभिनेता अक्षय कुमार के कोविड-19 से ग्रसित होने के कारण इसे कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब सवाल यह है कि क्या अयोध्या में अक्षय कुमार के संपर्क में आए लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा?

Advertisement

इसका जवाब देते हुए अयोध्या के पीएमओ घनश्याम सिंह कहते हैं की रविवार के पहले 8 दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों में से किसी से उन्हें इंफेक्शन मिला है जबकि अक्षय कुमार संक्रमित होने के 18 दिन पहले अयोध्या आए थे इसलिए यहां पर वह जिससे मिले उनसे उन्हें संक्रमित होने की कोई संभावना नहीं है और न ही उनसे किसी को संक्रमित होनेकी संभावना है. अब जैसा कि खुद अक्षय कुमार ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोविड-19 टेस्ट कराने की अपील की है तो सवाल यह है कि संक्रमित होने के पहले 8 दिनों में कौन-कौन से लोग खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले थे और उनको चिन्हित करना और उनकी जांच करना कितनी बड़ी चुनौती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement