अक्षय कुमार लगता है अब बॉक्स ऑफिस के किंग नहीं रहे. एक वक्त था जब खिलाड़ी कुमार की फिल्मों के लिए 100 करोड़ क्लब में शामिल होना आम बात होती थी. मगर अब पहले जैसे दिन नहीं रहे. साल 2022 में रिलीज हुईं अक्षय कुमार की तीन फिल्में तो यही बताती हैं. एक्टर की बैक टू बैक 2 फ्लॉप रहीं. अब तीसरी भी कतार में है.
नहीं काम आया अक्षय का स्टारडम
11 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन बुरी तरह पिटती नजर आ रही है. फिल्म के 5 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इस कदर निराशाजनक है कि आपको इन आंकड़ों पर यकीन नहीं होगा. रक्षा बंधन 5 दिनों में 50 करोड़ छूना तो दूर की बात है, फिल्म 40 करोड़ भी नहीं कमा सकी है. रक्षा बंधन के 5 दिनों की कमाई के आंकड़े सामने आए हैं. फिल्म ने सोमवार तक सिर्फ 34.47 करोड़ का ही कलेक्शन किया है.
रक्षा बंधन ने 5 दिन में कितने कमाए
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रक्षा बंधन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन नॉन परफॉर्मर साबित हुई है. मल्टीपल हॉलिडे होने के बावजूद फिल्म ने बीते 5 दिनों में से एक भी दिन डबल डिटिल में कमाई नहीं की है. रक्षा बंधन की 5 दिनों की कुल कमाई शॉकिंग है. मूवी ने पहले दिन यानी गुरुवार को 8.20 करोड़ के साथ खाता खोला. फिर शुक्रवार को 6.40 करोड़, शनिवार को 6.51 करोड़, रविवार को 7.05 करोड़, सोमवार को 6.31 करोड़ कमाए. रक्षा बंधन ना ही रक्षा बंधन के फेस्टिव सीजन का फायदा उठा सकी और ना ही 15 अगस्त की हॉलिडे का.
अक्षय ने किया निराश
दोनों ही हॉलिडे पर फिल्म ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. उम्मीदों को तोड़ते हुए शॉकिंग ये रहा कि 15 अगस्त यानी सोमवार को फिल्म की कमाई बढ़ने की बजाय गिरी. 5वें दिन के आकड़ों का हाल देखकर लगता है अक्षय कुमार की फिल्म का वर्किंग डेज में और बुरा हाल होने वाला है. जब मूवी हॉलिडे में नहीं कमा सकी तो वीकडेज में क्या ही कलेक्शन करेगी. ऐसा लगता है मानो रक्षा बंधन को दर्शकों ने नकार दिया है. फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं. ये अक्षय कुमार की इस साल की तीसरी फ्लॉप साबित हो रही है. ना ही अक्षय कुमार का स्टारडम और ना ही उनका अक्की फीवर मैजिक कर रहा.
आमिर की लाल सिंह चड्ढा निकली आगे
अक्षय की रक्षा बंधन के साथ रिलीज हुई मूवी लाल सिंह चड्ढा की भी बेहतरीन कमाई नहीं रही. मगर आमिर खान की मूवी के आंकड़े इससे कहीं बेहतर हैं. आमिर खान की फिल्म भी 5 दिनों में 50 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई है. फिल्म ने 46 करोड़ कमा लिए हैं. मानो या ना मानो आमिर खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार को मात दे दी है. दोनों फिल्मों में से आमिर खान बाजी मारते और ये जंग जीतते हुए नजर आते हैं.
बात करें रक्षा बंधन की तो, इसे क्रिटिक्स ने ठीक ठाक रिस्पॉन्स दिया था. मगर पॉजिटिव वर्ड माउथ ने भी इसके फेवर में काम नहीं किया है. फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है. रक्षा बंधन भाई-बहन के रिश्ते की कहानी और प्याार को दिखाती है. मूवी में भूमि पेडनेकर अक्षय की लेडीलव बनी हैं. आने वाले हफ्ते में इस फिल्म से ज्यादा कलेक्शन की उम्मीद नहीं है. फिर भी पहले हफ्ते का कलेक्शन काफी हद तक इसके लाइफटाइम कलेक्शन को निर्धारित करेगा.
लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन में से आपने कौन सी फिल्म देखी?
aajtak.in