बॉलीवुड इंडस्ट्री में कलाकारों द्वारा सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक ही फिल्म के दो कलाकारों का एक साल के अंदर ही सुसाइड कर लेना बेहद दुखद है. पहले सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की खबर ने सभी को सदमें में ला दिया था अब धोनी बायोपिक के ही एक और एक्टर संदीप नाहर ने भी सुसाइड कर अपनी जान गंवा दी. इस खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में मायूसी है. अक्षय कुमार संग भी संदीप ने केसरी फिल्म में काम किया था. अब संदीप के निधन पर अक्षय कुमार ने दुख जताया है और उनके साथ केसरी के सेट पर बिताई यादें ताजा की हैं.
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर केसरी फिल्म से संदीप नाहर का एक स्टिल शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि- संदीप नाहर के गुजर जाने की खबर सुन कर दिल टूट गया. एक खुशमिजाज नौजवान जो हमेशा अच्छा खाने की तलाश में रहता था. केसरी की शूटिंग के दिनों से मैं उन्हें ऐसे ही जानता हूं. जीवन का कोई भरोसा नहीं है. जब कभी भी आप लो महसूस करें तो मदद मांग लें. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे.
मरने से पहले लिखा सुसाइड नोट
संदीप नाहर ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था और एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया था जिसमें उन्होंने अपनी घरेलू समस्याओं के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं हैं. दोनों में अक्सर बहसबाजी और झगड़ा होता रहता है. दोनों के बीच आपसी समझ बिल्कुल नहीं है. संदीप ने अपने बिगड़ते रिश्ते का जिम्मेदार अपनी पत्नी को ठहराया और उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ भी ब्लैकमेलिंग और झूठे आरोपों में फंसाने जैसी धमकियां देने का आरोप लगाया. पुलिस ने डेड बॉडी बरामद कर ली है और प्रारंभिक जांच में इस मामेल को सुसाइड करार दिया है.
aajtak.in