'फिक्र मत कर पुत्तर...', करियर के बुरे फेज में Akshay Kumar, याद आई मां की सीख, बताते हुए रो पड़े

अक्षय कुमार के लिए साल 2022 अच्छा नहीं रहा था. करियर के बुरे फेज पर बोलते हुए एक्टर को अपनी मां की दी हुई सबसे बड़ी सीख याद आती है. वे कहते हैं- उनकी एक बड़ी फेमस लाइन है. फिक्र मत कर पुत्तर, बाबाजी तेरे नाल हैं. मां की याद में अक्षय कुमार की आंखें भर आती हैं.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की 2023 की पहली फिल्म सेल्फी रिलीज हो चुकी है. 2022 एक्टर का फ्लॉप रहा. उनकी एक फिल्म नहीं चली. अब सेल्फी के साथ अक्षय कुमार पर लगा फ्लॉप का ठप्पा हटता है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन अपनी फ्लॉप मूवीज का दौर देख उन्हें अपनी मां की एक बात जरूर याद आती है. उस बात का जिक्र एक्टर ने आज तक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में किया.

Advertisement

क्यों रो पड़े अक्षय कुमार?
खिलाड़ी कुमार फिलहाल करियर के बुरे फेज से गुजर रहे हैं. कार्यक्रम में उनसे पूछा गया, अगर उनकी मां अभी होती तो उनके एक्टिंग करियर के लो फेज पर कैसे रिएक्ट करतीं? इसका जवाब देने से पहले अक्षय कुमार की आंखें भर आती हैं. वो रोने लगते हैं. एक्टर को अपनी मां की दी हुई सबसे बड़ी सीख याद आती है.

वे कहते हैं- उनकी एक बड़ी फेमस लाइन है. फिक्र मत कर पुत्तर, बाबाजी तेरे नाल हैं. मालूम हो, अक्षय कुमार अपनी मां के बेहद करीब थे. शूटिंग से घर लौटने के बाद वे सीधे अपनी मां के रूम में जाते थे और अपने दिन का पूरा ब्यौरा देते थे. 8 सितंबर 2021 को उनकी मां अरुणा भाटिया का निधन हुआ था.

बैक टू बैक फ्लॉप हो रहीं अक्षय की फिल्में
अक्षय कुमार के लिए साल 2022 अच्छा नहीं रहा था. उनकी फिल्म पृथ्वीराज चौहान, राम सेतु, बच्चन पांडे, रक्षा बंधन बुरी तरह पिटी थीं. बाकी एक फिल्म कठपुतली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. खिलाड़ी कुमार की इस साल 5 और फिल्में पाइपलाइन में हैं. 24 फरवरी को सेल्फी की रिलीज हुई है. फिल्म को ना ही पब्लिक का खास रिस्पॉन्स मिल रहा है और ना ही क्रिटिक्स ने मूवी को अच्छे रिव्यूज दिए हैं. सेल्फी मलयाली मूवी ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक है. फिल्म में अक्षय के साथ इमरान हाशमी लीड रोल में है. सेल्फी में एक फैन और स्टार की कहानी दिखाई गई है. एक्टर की पिछली हिट फिल्म सूर्यवंशी थी.

Advertisement

पहले दिन कितना कमाएगी सेल्फी?
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, फिल्म सेल्फी पहले दिन 7 करोड़ के करीब कलेक्शन कर सकती है. खिलाड़ी कुमार के करियर के लिए इस फिल्म का हिट होना बेहद जरूरी है. अक्षय फैंस के बीच सेल्फी मूवी का अच्छा खासा बज है. देखना होगा ये फिल्म खिलाड़ी कुमार के लिए कितनी लकी साबित होती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement