Abu Dhabi BAPS Temple Inauguration: अबू धाबी के मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार-विवेक ओबेरॉय, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अबू धाबी पहुंचे. अक्षय कुमार अबू धाबी में बने नए बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर (बीएपीएस संस्था) में दर्शन करने पहुंचे थे. अबू धाबी का ये पहला हिंदू मंदिर है. इसका उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अबू धाबी पहुंचे. अक्षय कुमार अबू धाबी में बने नए बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर (बीएपीएस संस्था) के दर्शन करने पहुंचे थे. अबू धाबी का ये पहला हिंदू मंदिर है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. ये मंदिर अपनी भव्यता से दुनियाभर के लोगों को आकर्षित कर रहा है.

अबू धाबी पहुंचे अक्षय कुमार

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का वीडियो सामने आया है. इसमें उन्हें आइवरी कलर का कुर्ता पायजामा पहने देखा जा सकता है. सिक्योरिटी से घिरे अक्षय कुमार मंदिर की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. अक्षय के अलावा यहां एक्टर विवेक ओबेरॉय भी पहुंचे थे. इवेंट से एक्टर की फोटो सामने आई है. अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का आज, 14 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. इस पल को देखने के लिए भारतवासी उत्सुक थे.

Advertisement
अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय

अबू धाबी में बना भव्य मंदिर

अबू धाबी में बना बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है. स्वामीनारायण जी का मंदिर भारत और अबू धाबी के अलावा दुनियाभर के कई देशों में बना हुआ है, जहां भगवान स्वामीनारायण को परब्रह्म मानकर उनकी उपासना की जाती है.

बीएपीएस के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रमुख स्वामी ब्रह्मविहरिदास ने मंगलवार को नए मंदिर की खासियत पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि इस मंदिर के हर कोने में थोड़ा-सा भारत है. यहां वाराणसी के घाटों की भी झलक मिलेगी. अबू धाबी में बना हिंदू मंदिर 108 फीट है. इसमें 40,000 क्यूबिक फीट संगमरमर, 1,80,000 क्यूबिक फीट बलुआ पत्थर, 18,00,000 ईंटों का इस्तेमाल किया गया है. मंदिर में 300 सेंसर लगाए गए हैं.

14 फरवरी को मोदी करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी ने द्विपक्षीय बैठक और अहलान मोदी कार्यक्रम में यूएई में बीएपीएस मंदिर निर्माण के लिए भी राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद का आभार जताया था. मंदिर के उद्घाटन को लेकर विदेश मंत्रालय ने बताया था कि 14 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी, संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी बुधवार को दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में सम्मानित अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement