बॉलीवुड की पॉपुलर अदाकारा काजोल 5 अगस्त को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. काजोल को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई मिल रही है. फैंस समेत सेलेब्स काजोल को जन्मदिन की मुबारकबाद दे रहे हैं. काजोल को उनके पति अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर प्यारा सा नोट लिखकर बर्थडे विश किया है.
अजय ने काजोल को दी जन्मदिन की बधाई
अजय देवगन ने काजोल संग अपनी फोटो शेयर कर ट्विटर पर लिखा- तुम लंबे समय से मेरे चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब रही हो. जन्मदिन मुबारक हो प्यारी काजोल. तुम्हारे जन्मदिन को उतना स्पेशल बनाने की कोशिश करूंगा जितनी स्पेशल तुम हो. काजोल और अजय देवगन की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. एक ओर जहां काजोल बबली और वाइब्रेंट हैं वहीं अजय रिजर्व हैं.
दुनिया की सबसे अमीर महिला म्यूजिशियन बनीं Rihanna , जानें किस बिजनेस से हुई अरबों की कमाई
काजोल और अजय की शादी 1999 में हुई थी. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. न्यासा और युग. अजय और काजोल की पहली मुलाकात फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी. पहली मुलाकात के 4 साल बाद दोनों ने शादी की थी. काजोल एक्ट्रेस तनुजा की बेटी हैं. काजोल और अजय देवगन हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. दोनों हर मुश्किल वक्त में एक-दूजे के साथ होते हैं. काजोल और अजय ऑनस्क्रीन कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनो की पेयरिंग हिट है.
Rubina Dilaik-Abhinav Shukla का गोवा में रोमांटिक वेकेशन, कपल की सिजलिंग केमिस्ट्री पर फिदा हुए फैंस
काजोल और अजय को पर्दे पर एकसाथ पिछली बार फिल्म तानाजी में देखा गया था. मूवी में दोनों पति पत्नी बने थे. काजोल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म त्रिभंगा थी. इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. वहीं अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया है, जिसे डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जाना है.
aajtak.in