क्या खुलकर मन की बात रखने से डरते हैं सेलेब्स? Ajay Devgn ने कबूला इंडस्ट्री के ट्रोल होने की बात

फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान अजय देवगन से पूछा गया कि आज वह जहां खुद को खड़ा पाते हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें लाइफ में कितने संघर्ष करने पड़े. अजय ने कहा कि आज के समय में मैं देख रहा हूं कि सेलेब्स अपने मन की बात को खुलकर नहीं रखते हैं.

Advertisement
अजय देवगन अजय देवगन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST
  • 29 अप्रैल को रिलीज हो रही 'रनवे 34'
  • फिल्म की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग

एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी अपकमिंग फिल्म 'रनवे 34' (Runway 34) की रिलीज को लेकर सुर्खियों में आए हुए हैं. इस फिल्म के प्रमोशन्स में एक्टर बेहद व्यस्त चल रहे हैं. फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. 29 अप्रैल को फिल्म थिएटर्स में रिलीज होगी. बॉलीवुड सेलेब्स फिल्म देख चुके हैं और इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं. अजय देवगन ने मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जहां जैकी भगनानी, कपिल शर्मा, रितेश देशमुख समेत कई सेलेब्स नजर आए. 

Advertisement

फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान अजय देवगन से पूछा गया कि आज वह जहां खुद को खड़ा पाते हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें लाइफ में कितने संघर्ष करने पड़े. अजय ने कहा कि आज के समय में मैं देख रहा हूं कि सेलेब्स अपने मन की बात को खुलकर नहीं रखते हैं. उन्हें डर होता है कि कहीं उन्हें लोग ट्रोल न करने लगें. वह कुछ कह ही नहीं पाते हैं.

अजय ने कही मन की बात
अजय देवगन ने कहा, "हम लोगों को कई चीजें सोचनी पड़ती हैं. जैसे हम वजन नहीं बढ़ा सकते, कुछ भी खा नहीं सकते. अगर देश में कुछ हो रहा है तो उसके बारे में अपनी राय को खुलकर नहीं रख सकते. देश में कई चीजें हो रही होती हैं, ऐसे में हमें चुप रहना है, अपने मन की बात नहीं रखनी है, क्योंकि लोग हमारी बातों को काफी अलग ढंग से लेते हैं और फिर ट्रोल करने लगते हैं. अगर आप सच बोलने की कोशिश कर रहे हो तो भी लोग उसका गलत मतलब निकाल लेते हैं. बहुत कम लोग होते हैं जो आपका साथ देते हैं, कुछ नहीं देते और कुछ आपको ट्रोल करने लगते हैं."

Advertisement

'मैं इलायची का ऐड करता हूं, अगर कोई चीज इतनी नुकसानदेह है, तो बिकनी ही नहीं चाहिए'- अजय देवगन

अजय आगे कहते हैं कि लोगों का कहना होता है कि ये सेलिब्रिटीज चुप क्यों हैं, कुछ बोलते क्यों नहीं हैं. हर चीज पर रिएक्शन होता है. अगर आप अच्छा कहोगे तो एक रिएक्शन होगा, कुछ बुरा कहोगे तो एक रिएक्शन होगा. कई चीजों को लेकर मैंने इंडस्ट्री में संघर्ष किया है. आज भी कर रहा हूं. अगर कुछ होता है तो पूरी इंडस्ट्री को भला बुरा कहा जाता है.

क्या बॉलीवुड में एंट्री कर रहीं Ajay Devgn की बेटी Nysa Devgn? एक्टर ने बताए प्लान्स

फिल्म 'रनवे 34' की बात करें तो यह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. इसमें अजय देवगन कैप्टन विक्रांत खन्ना की भूमिका में नजर आने वाले हैं. अजय ने केवल फिल्म में एक्टिंग ही नहीं की, बल्कि डायरेक्शन और प्रोडक्शन का भी काम संभाला है. 

अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से डेब्यू किया था. इसके बाद अपने करियर में अजय देवगन ने कई हिट फिल्में दीं. इसमें 'दिलवाले (1994)', 'इश्क (1997)', 'हम दिल दे चुके सनम (1999)', 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई (2010)', 'गोलमाल' और 'सिंघम' फ्रेंचाइजी सीरीज शामिल है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement