Aishwarya Rai ने दिया अमिताभ बच्चन-अभिषेक संग पोज, फैमिली फोटो वायरल

इस फैमिली फोटो में अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या, बेटी श्वेता और उनके बच्चों संग सोफा पर बैठे नजर आ रहे हैं. सभी ने खूबसूरत एथनिक आउटफिट पहने हुए हैं. सभी कैमरा के लिए स्माइल कर रहे हैं.

Advertisement
बच्चन परिवार की दिवाली फैमिली फोटो बच्चन परिवार की दिवाली फैमिली फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • अमिताभ ने शेयर की फैमिली फोटो
  • फोटो में ऐश्वर्या को देख फैंस खुश

अमिताभ बच्चन और उनका परिवार फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित लोगों में से है. बच्चन परिवार को साथ देखने का मौका फैंस को कम ही मिलता है. ऐसे में जब मौका मिले, तो यह खास भी होता है. दिवाली के मौके पर अमिताभ बच्चन और उनका परिवार एक बार फिर साथ आया. अमिताभ ने परिवार संग एक परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर की है. 

Advertisement

ऐश्वर्या के साथ फैमिली फोटो

इस फैमिली फोटो में अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या, बेटी श्वेता और उनके बच्चों संग सोफा पर बैठे नजर आ रहे हैं. सभी ने खूबसूरत एथनिक आउटफिट पहने हुए हैं. सभी कैमरा के लिए स्माइल कर रहे हैं. अमिताभ ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'परिवार प्रार्थना करता है और साथ में सेलिब्रेट करता है. इस पावन अवसर पर, शुभकामनाएं. दीपावली मंगलमय हो.'

जब पटाखे से जला Amitabh Bachchan का हाथ, मुश्किल हो गया था शूट करना

फैंस ने ऐश्वर्या के गायब होने पर की शिकायत

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अभिषेक, श्वेता और जया के साथ एक थ्रोबैक और एक दिवाली फोटो को शेयर किया था. इस फोटो में ऐश्वर्या को ना पाकर फैंस परेशान हो गए थे. फैंस की शिकायत सुनने के बाद अमिताभ ने अब फुल फैमिली फोटो को शेयर किया है. यह फोटो फैंस को पसंद आ रही है. यूजर्स बच्चन परिवार की तारीफ करने में लगे हैं. 

Advertisement

अपनी फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ ने अपनी चप्पल का मजाक भी उड़ाया था. अमिताभ के पैर में चोट लगी हुई है. इसके चलते वह मिसमैच किए हुए जूते अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति' पर पहने नजर आ रहे हैं. दिवाली पर अमिताभ ने चप्पल पहनी थी, जिसे लेकर उन्होंने अपने ब्लॉग में मजाक किया था. उन्होंने लिखा, 'इस फोटो में जो चीज अलग है वो है मेरी नाइकी की चप्पल. ये मेरी फ्रैक्चर उंगली को सपोर्ट करने के लिए है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement