1993 का वो ऐड जिसमें 3 सेकंड की अपीयरेंस ने ऐश्वर्या राय को बनाया स्टार, थ्रोबैक वीडियो वायरल

साल 1994 में ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट का खिताब अपने नाम किया था. लेकिन ठीक एक साल पहले इन्हें एक कमर्शियल ऐड में स्पॉट किया गया था. हालांकि, ऐश्वर्या राय की अपीयरेंस केवल 3 सेकंड की थी, लेकिन उन्होंने लाइमलाइट इतनी ही देर में लूट ली थी. ऐश्वर्या राय ने अपने खूब चाहने वाले बना लिए थे.

Advertisement
महिमा चौधरी, ऐश्वर्या राय महिमा चौधरी, ऐश्वर्या राय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था, लेकिन इससे पहले ही एक्ट्रेस कमर्शियल जगत में एक्टिव हो गई थीं. साल 1993 में जाने-माने कोल्ड ड्रिंक के ब्रैंड का एक ऐड आया था, जिसमें महिमा चौधरी और आमिर खान नजर आए थे. ऐश्वर्या राय की भी इस ऐड में एक झलक देखने को मिली थी. रातों-रात ऐश्वर्या राय इस ऐड से मशहूर हो गई थीं. इस वीडियो कमर्शियल में ऐश्वर्या राय फैन्स के दिलों पर छा गई थीं. इस ऐड में ऐश्वर्या राय का नाम संजना था, जिसके बाद कई लोगों ने अपनी बेटी का नाम इसे ही रखा था. 

Advertisement

वायरल हो रहा थ्रोबैक ऐड
ऐड की बात करें तो इसमें देखा जा सकता है कि आमिर खान अकेले चेस खेल रहे होते हैं. इतने में दरवाजे की घंटी बजती है. दरवाजे के पीछे खूबसूरत महिमा चौधरी होती हैं. वह आमिर खान से एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेकर आने के लिए कहती हैं. उन्हें इंप्रेस करने के लिए आमिर खान बारिश में भीगते हुए और गाड़ियों से भिड़ते हुए रोड़ पार करके उनके लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर आते हैं. जब वह घर पर वापस आते हैं तो दोबारा घंटी बजती है. महिमा चौधरी कहती हैं कि संजू है,शायद. यहां ऐश्वर्या राय की एंट्री होती है. वह कहती हैं कि हेलो, मैं संजना हूं, क्या आपके पास एक और कोल्ड ड्रिंक की बोतल है? 

ऐश्वर्या राय की खूबसूरती ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था. उस साल ऐश्वर्या राय के कई चाहने वाले रहे. इस ऐड के एक साल बाद ऐश्वर्या राय मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट का हिस्सा बनीं. उस समय कई लोगों का कहना था कि ऐश्वर्या राय पहले से ही मशहूर हैं, ऐसे में बाकी के कंटेस्टेंट्स के लिए कॉम्पिटीशन काफी टफ है. लोगों की इस बात से तो सुष्मिता सेन ने भी अग्री किया था. 

Advertisement

90 के दशक का यह ऐड इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ऐड को देखकर फैन्स लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि ऐश्वर्या राय ने केवल 3 सेकंड में ही पूरी लाइमलाइट लूट ली. एक और फैन ने लिखा कि इंडिया में ऐश्वर्या राय को इस एक सीन ने रातों-रात स्टार बना दिया. एक फीमेल फैन ने लिखा कि इसी तरह तो मेरा नाम संजना पड़ा. मेरे पेरेंट्स ने यह ऐड देखा था.

ऐश्वर्या राय के वर्कफअरंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही 'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1' में नजर आने वाली हैं. फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ऐश्वर्या राय को इस फिल्म में डबल रोल में देखा जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement