'तड़प' में इन्टिमेट सीन शूट करते हुए घबरा रहे थे अहान शेट्टी, कही ये बात

हाल ही में अहान शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में इन्टिमेट सीन शूट करते हुए उन्हें काफी अजीब महसूस हो रहा था. उनके दिमाग में अजीब ख्याल आ रहे थे और वह सीन शूट करने को लेकर बिल्कुल भी कम्फर्टेबल नहीं थे.

Advertisement
अहान शेट्टी अहान शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST
  • अहान इन्टिमेट सीन करने को लेकर नहीं थे कम्फर्टेबल
  • एक्टर ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने मिलन लुथरिया की फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस फिल्म में वह तारा सुतारिया संग नजर आने वाले हैं. हाल ही में अहान शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में इन्टिमेट सीन शूट करते हुए उन्हें काफी अजीब महसूस हो रहा था. उनके दिमाग में अजीब ख्याल आ रहे थे और वह सीन शूट करने को लेकर बिल्कुल भी कम्फर्टेबल नहीं थे. 

Advertisement

अहान ने कही यह बात
जूम डिजिटल संग बातचीत में अहान ने कहा, "मैं इन्टिमेट सीन करने को लेकर काफी अनकम्फर्टेबल था. जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी थी तो उस समय तक कोई भी हीरोइन फाइनल नहीं हुई थी. मेरे दिमाग में चल रहा था कि हे भगवान, मैं कैसे करूंगा. किसके साथ मुझे यह करना पड़ेगा. फिर मैंने सोचा कि यह तो एक प्रक्रिया का हिस्सा है. दिन के आखिर में यह एक फिल्म है और फिल्ममेकिंग का प्रोसेस है. मैं बतौर अहान यह सीन नहीं करूंगा, मैं यह सीन बतौर कैरेक्टर करूंगा."

अहान ने कहा कि मैं तारा सुतारिया संग किसिंग सीन उसी तरह करने वाला था, जैसे मैंने रोने और खुश होने वाले सीन्स किए. आपको ऐसे सीन्स से थोड़ा स्विच ऑफ होना पड़ता है. एक एक्टर के लिए किरदार में ढलना जरूरी होता है. आप एक ही किरदार को पकड़े नहीं बैठ सकते हैं. शायद मुझसे कई लोग इस बात को लेकर अग्री न कर पाएं, लेकिन मैं ऐसा ही सोचता हूं. 

Advertisement

तड़प: डेब्यू को तैयार सुनील शेट्टी के बेटे अहान, अक्षय कुमार ने शेयर किया पोस्टर

अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म 'तड़प' एक तेलुगू फिल्म 'आरएक्स 100' का हिंदी रीमेक है. यह फिल्म 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म से अहान बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. देखना होगा कि आखिर दर्शकों के बीच अहान और तारा सुतारिया की यह फिल्म कितनी पॉपुलर होती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement