रणबीर के बाद अब आलिया और बॉबी में होगी तगड़ी भिड़ंत, स्पाई फिल्म में करेंगी धुआंधार एक्शन

स्पाई यूनिवर्स में अपने डेब्यू पर आलिया, एक-दो नहीं बल्कि सात एक्शन सेट पीस में धमाका करती नजर आएंगी. डायरेक्टर शिव रवैल की ये फिल्म एक हाई एक्शन प्रोजेक्ट होने वाली है. बॉबी जैसे खूंखार विलेन के साथ आलिया का एक्शन भरा फेस-ऑफ बहुत मजेदार होने वाला है.

Advertisement
आलिया भट्ट, बॉबी देओल आलिया भट्ट, बॉबी देओल

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

इस बात को बहुत दिन नहीं हुए हैं जब जनता ने रणबीर कपूर और बॉबी देओल को फिल्म 'एनिमल' में गुत्थमगुत्था होते देखा था. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने जिस धांसू स्टाइल में इन दोनों एक्टर्स का फाइट सीक्वेंस तैयार किया था, उसने बड़े पर्दे पर जनता को जमकर थ्रिल दिया. रणबीर के बाद अब उनकी पत्नी आलिया भट्ट स्क्रीन पर बॉबी देओल से भिड़ने जा रही हैं. 

Advertisement

कुछ समय पहले खबर आई थी कि आलिया यश राज फिल्म्स के स्पाई-यूनिवर्स का हिस्सा बनने जा रही हैं. वो जल्द ही शाहरुख खान के 'पठान' और सलमान खान के 'टाइगर' अवतार वाले इस यूनिवर्स में नई स्पाई होंगी. उनके साथ फिल्म में शरवरी वाघ भी होंगी. हाल ही में ये खबर आई थी कि बॉबी देओल इस फिल्म में विलेन के रोल में एंट्री लेने जा रहे हैं. अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि मेकर्स ने आलिया और बॉबी की ऑनस्क्रीन भिड़ंत का तगड़ा प्लान तैयार किया है. 


एक नहीं सात तूफानी एक्शन सेट पीस 
आलिया की फिल्म के बारे में मिड डे की एक रिपोर्ट बताती है कि यश राज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को एक कूल एक्शन एंटरटेनर बनाना चाहते हैं. एक सूत्र ने बताया कि स्पाई यूनिवर्स का पहला फीमेल लीड प्रोजेक्ट होने के नाते इस फिल्म पर मेकर्स का खास जोर है. स्पाई यूनिवर्स में अपने डेब्यू पर आलिया, एक-दो नहीं बल्कि सात एक्शन सेट पीस में धमाका करती नजर आएंगी. डायरेक्टर शिव रवैल की ये फिल्म एक हाई एक्शन प्रोजेक्ट होने वाली है. 

Advertisement

आलिया और बॉबी की तगड़ी भिड़ंत 
रिपोर्ट में बताया गया कि तूफानी एक्शन के साथ, एक सीक्वेंस में आलिया एक सीन में अपने जबरदस्त मार्शल आर्ट्स स्किल दिखाती नजर आएंगी. और एक सीक्वेंस में बॉबी देओल से उनकी जोरदार भिड़ंत होनी है. बॉबी देओल पिछले कुछ समय में बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि साउथ के बड़े मेकर्स के फेवेरेट विलेन बन गए हैं. 

'एनिमल' में उनके विलेन अवतार ने जनता को क्रेजी कर दिया था. कुछ समय पहले तमिल सुपरस्टार सूर्या की पैन इंडिया फिल्म 'कंगुवा' से बॉबी का लुक देखने के बाद भी ऑडियंस का मुंह खुला रह गया था. ऐसे में बॉबी जैसे खूंखार विलेन के साथ आलिया का एक्शन भरा फेस-ऑफ बहुत मजेदार होने वाला है. 

शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार्स यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं. जल्द ही जूनियर एनटीआर भी 'वॉर 2' से इस यूनिवर्स में एंट्री लेने वाले हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म के साथ आलिया का स्टारडम भी एक नए और जबरदस्त लेवल पर पहुंच जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement